Advertisment

Sheezan Khan Bail: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में एक्टर शीजान को मिली जमानत ! तुनिषा के सुसाइड का लगा था आरोप

एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में फंसे एक्टर शीजान खान ( Sheezan Khan) को जमानत मिल गई है। जहां पर मामले में वे तीन महीने से जेल में बंद थे।

author-image
Bansal News
Sheezan Khan Bail: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में एक्टर शीजान को मिली जमानत ! तुनिषा के सुसाइड का लगा था आरोप

Sheezan Khan Bail:  इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में फंसे एक्टर शीजान खान ( Sheezan Khan) को जमानत मिल गई है। जहां पर मामले में वे तीन महीने से जेल में बंद थे।

Advertisment

कई जमानत याचिका खारिज होने के बाद मिली राहत

आपको बताते चलें कि, शीजान खान को 4 मार्च 2023 को मुंबई के एक कोर्ट से जमानत मिली. शीजान को 1 लाख रुपये के मुचलके पर रिहा कर दिया गया. काफी समय से शीजान की जमानत याचिका खारिज हो रही थी. फैमिली से लेकर वकील तक उन्हें छुड़ाने में लगे हुए थे. हालांकि, अब उनके फैमिली और फैंस को शीजान के बाहर आने की खुशी है।

जानें किस वजह से मामले में फंसे

आपको बताते चलें कि, एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर 2022 को ‘अली बाबा’ के सेट पर 21 साल की उम्र में फांसी लगाकर जान दे दी थी. उस वक्त शीजान पर इसलिए भी शक जताया गया था। जिसके बाद परिवार के आरोप के बाद शीजान खान को तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में गिरफ्तार किया गया था।

tunisha sharma Tunisha Sharma Suicide sheezan khan tunisha sharma death tunisha sharma death reason tunisha sharma suicide case Sheezan Khan bail Sheezan Khan family Sheezan Khan Instagram Sheezan Khan news Sheezan Khan sisters Sheezan Khan Tunisha Sharma Sheezan Khan Tunisha Sharma Pics Sheezan Khan Tunisha Sharma Relationship
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें