Sheena Bora Murder Case: CBI के स्पेशल कोर्ट से इंद्राणी मुखर्जी को मिली जमानत, जानें क्या है पूरा मामला

Sheena Bora Murder Case: चर्चित मामले में शीना बोरा की हत्या केस में बड़ी खबर सामने आई है जहां पर सुप्रीम कोर्ट के बाद अब CBI की विशेष अदालत ने अब इंद्राणी मुखर्जी को राहत दे दी है जिसके साथ ही 2 लाख रुपये के मुचलके पर गुरुवार को जमानत मिल गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने कल सुनाया था फैसला
आपको बताते चलें कि, इस मामले में बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की थी, जहां पर जमानत पर रिहा कर दिया था। बताते चले कि, इंद्राणी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में पिछले 6 साल से मुंबई की भायखला महिला जेल में बंद थी। जिसके बाद अब जेल से रिहा हुई है।
जानें क्या है CBI की विशेष अदालत का बयान
यहां पर CBI की विशेष अदालत ने फैसला सुनाने के बाद दिए बयान में कहा कि, आरोपी इंद्राणी मुखर्जी अस्थायी रूप से नकद देने के लिए तैयार हैं। 2 लाख रुपए की नकद राशि जमा करने के बाद ही उन्हें रिहा किया जाएगा। उन्हें दो हफ्ते की जमानत दी गई है, जो आज से शुरू होता है।
0 Comments