Uttarakhand CM Chief Advisor: शत्रुघ्न सिंह को बनाया सीएम तीरथ सिंह का मुख्य सलाहकार, दिनेश मानसेरा का आदेश निरस्त

देहरादून। (भाषा) उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद पूर्व आईएएस अधिकारी शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के प्रधान सलाहकार का पदभार संभाला। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी। उन्होंने बताया कि पद संभालने के तुरंत बाद सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने मंगलवार को राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त पद से इस्तीफा दे दिया था जिससे कयास लगाए जाने लगे थे कि उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व मिलेगा। 1983 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सिंह उत्तराखंड के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं।