/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/IFJVIRFIFHJGHJ.jpg)
Shashi Tharoor in Bhopal: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही अध्यक्ष पद के उम्मीवार चुनाव जीतने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। जिसके लिए वो कांग्रेस नेताओ से जा कर मिल रहे है ताकि उन्हें अपनी तरफ किया जा सकें। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेसी नेताओं से मिल अपने लिए वोट देने की अपील की थी। अब कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए केरल से सांसद उम्मीदवार शशि थरूर भी आज 14 अक्टूबर को भोपाल आ रहे है।
बता दें कि शशि थरूर सुबह 10:30 बजे भोपाल आएंगे। जिसके बाद वो पार्टी कार्यालय में कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे और उन्हें अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगे। जानकारी के अनुसार, थरूर प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में पत्रकारों से भी चर्चा करेंगे। इसके बाद वो दोपहर भोपाल से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने-सामने है। वहीं चुनाव 17 अक्टूबर को होना है जिसमें कांग्रेस के लगभग 9 हजार प्रतिनिधि मतदान में शामिल होंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें