Advertisment

Shashi Tharoor in Bhopal : पीसीसी दफ्तर पहुंचे शशि थरूर, कमलनाथ के साथ मंथन जारी!

author-image
Preeti Dwivedi
Shashi Tharoor in Bhopal : पीसीसी दफ्तर पहुंचे शशि थरूर, कमलनाथ के साथ मंथन जारी!

भोपाल। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के Shashi Tharoor in Bhopal उम्मीदवार शशी थरूर आज भोपाल पहुंच चुके हैं। mp news hindi आपको बता दें कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर मतदान 17 अक्टूबर को होना है। जिसकी तैयारी के चलते अपना पक्ष साधने की कोशिश में वे यहां आए हैं। वे पीसीसी दफ्तर पहुंच चुके हैं। बंसल न्यूज से खास बातचीत में उन्होंने शशि थरूर ने कहा कि

Advertisment

मैं बहुत खुश हूं कि यहां आया हूं सुंदर शहर अच्छा मौसम है कमलनाथ जी और बाकी मतदाताओं से मिलूंगा। कुछ लोग हैं जो खुलकर नहीं आ रहे हैं, लेकिन प्राइवेट बात कर रहे हैं। गुप्त मतदान है और वह कह रहे हैं कि हम आपके साथ। कुछ इलाकों में लोगों ने मुझे रिस्पांस नहीं दिया लेकिन लेकिन भोपाल में निगेटिव उम्मीद नही है। लग रहा शायद भोपाल में अच्छा रिस्पांस मिलेगा। इसी सिलसिले में वह शुक्रवार को फ्लाइट से भोपाल पहुंचे। विमानतल से वह सीधे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पहुंचे, जहां वह प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ सहित वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे हैं।

hindi news bhopal news in hindi madhya pradesh mp news in hindi bhopal MP news madhya pradesh news bhopal latest news bhopal samachar kamal nath PCC Congress President Election Shashi Tharoor congress president candidate Shashi Tharoor in Bhopal :
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें