नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक विवाह समारोह की तस्वीर को लेकर ट्रोल होने के बाद मंगलवार को पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें ‘‘भक्तों के संगठित ब्रिगेड’’ से ट्रोल होने की आदत है, लेकिन गैर-राजनीतिक लोगों को ‘‘अपनी दलदल में खींचना सही नहीं है।’’ कई लोगों ने एक विवाह समारोह की थरूर की तस्वीर साझा कर नवविवाहित युवा जोड़े के साथ उनकी तस्वीर को लेकर कांग्रेस नेता पर कटाक्ष किया है।
इसपर पलटवार करते हुए थरूर ने कहा, ‘‘मुझे भक्तों के संगठित ब्रिगेड से ट्रोल होने की आदत है और मैं इसे झेल सकता हूं, जानता हूं कि यह मेरे अधिकार क्षेत्र में आता है। लेकिन गैर-राजनीतिक लोगों को अपनी दलदल में खींचना सही नहीं है, और नवविवाहित जोड़े का उनकी शादी के दिन अपमान करना और उनके मेहमान पर भद्दी टिप्पणी करना अपमानजनक है।’’
I am used to being trolled by an organised brigade of Bhakts &I can take it, knowing it comes w/the territory. But dragging non-political people into your malice is not cool, & insulting a young couple on their wedding day to take cheap shots at their guest is disgraceful. 🚫🔚🙏 https://t.co/qnkIUQtMOg
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 7, 2021
‘भक्त’ का क्या मतलब है, यह पूछने वाले ट्विटर उपयोगकर्ताओं को जवाब देते हुए थरूर ने लिखा है, ‘‘ईश्वर के प्रति भक्ति का सम्मान किया जाना चाहिए। किसी राजनेता के प्रति भक्ति, खास तौर से धर्म के नाम पर, निंदनीय है।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘बाद के वाक्य में भक्त शब्द का संदर्भ संघ परिवार और मोदीत्व के भक्तों के लिए है।’’ उल्लेखनीय है कि हाल में कई तस्वीरों को लेकर थरूर को ट्विटर पर ट्रोल किया गया है।