Advertisment

Shashi Tharoor: शादी समारोह की वायरल तस्वीर पर कांग्रेस नेता ने जताई आपत्ति, कही यह बात

Shashi Tharoor: शादी समारोह की वायरल तस्वीर पर कांग्रेस नेता ने जताई आपत्ति, कही यह बात Shashi Tharoor: Congress leader objected to the viral picture of the wedding ceremony, said this

author-image
Bansal News
Shashi Tharoor: शादी समारोह की वायरल तस्वीर पर कांग्रेस नेता ने जताई आपत्ति, कही यह बात

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक विवाह समारोह की तस्वीर को लेकर ट्रोल होने के बाद मंगलवार को पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें ‘‘भक्तों के संगठित ब्रिगेड’’ से ट्रोल होने की आदत है, लेकिन गैर-राजनीतिक लोगों को ‘‘अपनी दलदल में खींचना सही नहीं है।’’ कई लोगों ने एक विवाह समारोह की थरूर की तस्वीर साझा कर नवविवाहित युवा जोड़े के साथ उनकी तस्वीर को लेकर कांग्रेस नेता पर कटाक्ष किया है।

Advertisment

इसपर पलटवार करते हुए थरूर ने कहा, ‘‘मुझे भक्तों के संगठित ब्रिगेड से ट्रोल होने की आदत है और मैं इसे झेल सकता हूं, जानता हूं कि यह मेरे अधिकार क्षेत्र में आता है। लेकिन गैर-राजनीतिक लोगों को अपनी दलदल में खींचना सही नहीं है, और नवविवाहित जोड़े का उनकी शादी के दिन अपमान करना और उनके मेहमान पर भद्दी टिप्पणी करना अपमानजनक है।’’

‘भक्त’ का क्या मतलब है, यह पूछने वाले ट्विटर उपयोगकर्ताओं को जवाब देते हुए थरूर ने लिखा है, ‘‘ईश्वर के प्रति भक्ति का सम्मान किया जाना चाहिए। किसी राजनेता के प्रति भक्ति, खास तौर से धर्म के नाम पर, निंदनीय है।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘बाद के वाक्य में भक्त शब्द का संदर्भ संघ परिवार और मोदीत्व के भक्तों के लिए है।’’ उल्लेखनीय है कि हाल में कई तस्वीरों को लेकर थरूर को ट्विटर पर ट्रोल किया गया है।

Advertisment
india news in hindi Latest India News Updates Shashi Tharoor congress leader shashi tharoor shashi tharoor marriage picture tharoor hits back at trolls tharoor on twitter tharoor reply to trolls
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें