Advertisment

UP New Chief Secretary: उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव चुने गए एसपी गोयल, 2027 तक संभालेंगे पद

UP New Chief Secretary: उत्तर प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शशि प्रकाश गोयल को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। 1989 बैच के अधिकारी गोयल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वसनीय अफसरों में गिने जाते हैं।

author-image
Shaurya Verma
Shashi Prakash Goyal newly appointed UP Chief Secretary hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • एसपी गोयल बने उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव
  • जनवरी 2027 तक रहेंगे यूपी के प्रशासनिक प्रमुख
  • जेवर एयरपोर्ट, गंगा एक्सप्रेसवे की जिम्मेदारी मिली
Advertisment

UP New Chief Secretary: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शशि प्रकाश गोयल (एसपी गोयल) को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। वह 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और मौजूदा समय में राज्य के सबसे वरिष्ठ नौकरशाह हैं। उन्होंने मनोज कुमार सिंह का स्थान लिया है, जिन्हें सेवा विस्तार नहीं मिला। 

Newly Appointed New Chief Secretary of UP Shashi Prakash Goyal

भरोसेमंद अफसरों में हैं एसपी गोयल (Shashi Prakash Goyal New Chief Secretary UP)  

[caption id="attachment_869199" align="alignnone" width="829"]Shashi Prakash Goyal newly appointed UP Chief Secretary hindi news zxc (1) नवनियुक्त मुख्य सचिव एसपी गोयल ने मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण किया[/caption]

Advertisment

एसपी गोयल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल से ही सीएम सचिवालय में अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत रहे हैं। उन्हें मुख्यमंत्री के सबसे विश्वसनीय और भरोसेमंद अधिकारियों में गिना जाता है। लोकभवन में लंबे समय से कार्य कर रहे एसपी गोयल अब ब्यूरोक्रेसी की सबसे ऊंची कुर्सी पर विराजमान हो चुके हैं।

जनवरी 2027 तक रहेंगे मुख्य सचिव 

एसपी गोयल का रिटायरमेंट जनवरी 2027 में है। ऐसे में वह करीब 18 महीने तक उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के तौर पर कार्य करेंगे। यह अवधि राज्य के प्रशासन और राजनीति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले विधानसभा चुनावों की घोषणा फरवरी-मार्च 2027 में होने की संभावना है।

Advertisment

प्रमुख प्रोजेक्ट्स की निगरानी की मिलेगी जिम्मेदारी

एसपी गोयल के सामने जेवर एयरपोर्ट, गंगा एक्सप्रेसवे और पंचायत चुनावों जैसी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ होंगी। सरकार की प्राथमिकता वाले इन प्रोजेक्ट्स को समय से पूरा कराना और विकास कार्यों की तेज डिलीवरी सुनिश्चित करना अब उनके नेतृत्व में होगा।

गोयल का प्रशासनिक अनुभव बना ताकत

एसपी गोयल ने अपने करियर की शुरुआत मजिस्ट्रेट के तौर पर की थी और कई जिलों में जिलाधिकारी (DM) की भूमिका निभाई। उनका अनुभव और यूपी की ब्यूरोक्रेसी में पकड़, उन्हें इस चुनौतीपूर्ण पद के लिए सबसे उपयुक्त बनाती है। 

PPS Officers Transfer in UP: यूपी पुलिस में प्रशासनिक फेरबदल, 15 PPS अफसरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट 

Advertisment


उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था और पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) के 15 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। यह आदेश पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, लखनऊ से जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Lucknow news UP Chief Secretary: UP Chief Secretary Latest Update Manoj Kumar Singh News Name of new Chief Secretary of UP Chief Secretary Manoj Kumar Singh service extension UP Bureaucracy Latest News Uttar Pradesh Administrative Changes 2025 UP New Chief Secretary: Chief Secretary Uttar Pradesh SP Goyal UP Shashi Prakash Goyal New Chief Secretary UP Yogi Government Administration UP Bureaucracy News SP Goyal Retirement UP Government 2025 Appointment Chief Secretary Appointment Order
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें