Sharukh Khan:शाहरुख के बॉलीवुड में हुए 31 साल, लोगों का मनोरंजन करने को बताया ‘सबसे बड़ी उपलब्धि’

Sharukh Khan:शाहरुख के बॉलीवुड में हुए 31 साल, लोगों का मनोरंजन करने को बताया ‘सबसे बड़ी उपलब्धि’

मुंबई। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने रविवार को हिंदी सिनेमा में अपने 31 साल पूरे किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों का बार-बार मनोरंजन करने में सक्षम होना ही उनकी ‘सबसे बड़ी उपलब्धि’ है।

करियर की शुरुआत ‘फौजी’ जैसे टीवी धारावाहिक से की थी

किंग खान के नाम से लोकप्रिय 57 वर्षीय शाहरुख ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अपने अभिनय करियर की शुरुआत ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ जैसे टीवी धारावाहिक से की थी। उन्होंने हिंदी सिनेमा में ‘दीवाना’ फिल्म से कदम रखा।

ट्विटर पर प्रश्न उत्तर का आयोजन

25 जून 1992 में प्रदर्शित इस फिल्म में ऋषि कपूर और दिव्या भारती ने भी भूमिका निभाई थी। बॉलीवुड सिनेमा में एक साल पूरे होने के अवसर पर शाहरुख ने अपने प्रशंसकों के साथ ट्विटर पर प्रश्न उत्तर का सत्र आयोजित किया।

सभी को किया धन्यवाद

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘क्या बात है! अभी ध्यान आया कि दीवाना के सिनेमाघरों में लगने के 31 साल पूरे हो गए। यह यात्रा ज्यादातर अच्छी रही। सभी को धन्यवाद। हम 31 मिनट का ‘ शाहरुख से प्रश्न करें’ सत्र कर सकते हैं।’’

सबसे अधिक गौरवान्वित करने वाला क्षण

जब सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने पूछा कि 31 साल के करियर में उनका ‘सबसे अधिक गौरवान्वित करने वाला क्षण क्या है तो अभिनेता ने जवाब दिया, ‘‘बहुत सारे लोगों का कई बार मनोरंजन करने में सक्षम होना। बस यही।’’

शारुख से लोगों ने पूछा प्रश्न

शाहरुख ने लिखा, ‘‘दिव्याजी और राज जी के साथ काम करना ‘दीवाना’ के सेट की बात है जो वह कभी नहीं भूल सकते।’’ बॉलीवुड अभिनेता से लोगों ने पूछा कि वह कौन सी चीज है जिसका अनुपालन वह हिंदी सिनेमा में कदम रखने के बाद से आज भी कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वह पूरी कहानी और पात्र की विचारधारा को लिखते हैं।

ये भी पढ़ें:

MP Weather: भोपाल-सागर सहित इन ज़िलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट

New Delhi: रेलवे की बड़ी लापरवाही, स्टेशन के खंभे में करंट आने से साक्षी की गई जान

New Delhi: रेलवे की बड़ी लापरवाही, स्टेशन के खंभे में करंट आने से साक्षी की गई जान

Latest Smartphones: 7 हजार रूपये में 4000mAh बैटरी और 6.3 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा यह फोन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article