New Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल, भोपाल शताब्दी ट्रेन पकड़ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची साक्षी अहूजा की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्टेशन परिसर में लगे एक खंभे में करंट आ गया, जिसकी चपेट में आने से दिल्ली की रहने वाली साक्षी की मौत हो गई। युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें… Jabalpur News: सामूहिक खुदकुशी से फैल सनसनी, घर से बदबू आने पर चला पता
गौरतलब है कि दिल्ली में रात को बारिश हुई थी और कई जगहों पर पानी जमा था। दिल्ली की साक्षी आहूजा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल जाने के लिए जब स्टेशन पहुंची तभी हादसा हो गया। स्टेशन की ओर जाते समय पानी से बचने के लिए महिला ने सहारा लेने के लिए बिजली का खंभा पकड़ लिया। तभी साक्षी को करंट का जोरदार झटका लग गया और वह वहीं गिर गई। आसपास मौजूद लोगों ने सावधानी बरतते हुए युवती को खंभे से अलग किया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया, “संबंधित प्राधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाने वाली एक शिकायत प्राप्त हुई थी और आईपीसी की धारा 287/304-ए के तहत मामला दर्ज किया गया था। एफएसएल, रोहिणी टीम घटना स्थल का निरीक्षण कर रही है और जांच जारी है।”
A woman died due to electrocution on New Delhi railway station premises. FSL team is present on the spot. The body of the woman has been sent to Lady Hardinge Hospital for postmortem. Probe underway: Delhi Police pic.twitter.com/p4c6oqH0vh
— ANI (@ANI) June 25, 2023
ये भी पढ़ें…
CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ में होगी एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती, जानें क्या है उम्र सीमा
Kapil Dev: 1983 वर्ल्ड कप जीतने की नहीं थी कोई उम्मीद, जिसने विश्व क्रिकेट की दिशा बदल दी