Advertisment

Shark Tank India: शार्क टैंक की वापसी, अशनीर ग्रोवर नहीं होंगे शो का हिस्सा

author-image
Bansal News
Shark Tank India: शार्क टैंक की वापसी, अशनीर ग्रोवर नहीं होंगे शो का हिस्सा

shark tank: शार्क टैंक India शो के दर्शकों के लिए खुशखबरी। आपका पसंदीदा शो जल्द ही एक और सीज़न के साथ वापस आने वाला है। इतना ही नहीं, आने वाले सीजन के लिए सभी शार्क को भी लॉक कर दिया गया है। हालांकि अशनीर ग्रोवर इस सीजन में शार्क के रूप में नहीं लौटेंगे, वहीं शार्क पैनल में एक नया सदस्य होगा।

Advertisment

अशनीर ग्रोवर नहीं होंगे हिस्सा

बता दें कि शार्क टैंक के पहले सीजन का सबसे चर्चित चेहरा अशनीर ग्रोवर इस बार शो में दिखाई नहीं देंगे। उनकी जगह शो में नए सदस्य को शामिल किया गया है। ग्रोवर की जगह पैनल में नए शार्क अमित जैन होंगे। बता दें कि अमित जैन कारदेखो ग्रुप के सीईओ और सह-संस्थापक हैं। वहीं शार्क टैंक के पहले सीजन के शार्क- अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, नमिता थापर और पीयूष बंसल संभावित व्यवसाय में निवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टैंड-अप कॉमेडियन राहुल दुआ इस सीजन को होस्ट करेंगे। पिछले साल शो को रणविजय सिंहा ने होस्ट किया था। साथ में बताते चले कि इस शो का नाम शो - शार्क टैंक यूएसए के लोकप्रिय कॉन्सेप्ट पर आधारित है। जिसका पहला सीजन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुआ था। जिसे लोगों को खूब प्यार दिया था। ऐसे में एक बार फिर से शो के वापस आने से दर्शक खुश दिखाई दे रहे है।

ashneer grover ashneer grover shark tank shark tank india aman gupta amit jain shark tank anupam mittal ashneer grover business boat amang gupta manita thapar peyush bansal shark tank
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें