Advertisment

MP News: मंदिर निर्माण के लिए शरीफ मेव ने दान की 35 लाख की जमीन, कहा- लोग दर्शन करने आएंगे, मुझे खुशी होगी

जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित मल्हारगढ़ के निवासी शरीफ मेव सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बन गए हैं।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: मंदिर निर्माण के लिए शरीफ मेव ने दान की 35 लाख की जमीन, कहा- लोग दर्शन करने आएंगे, मुझे खुशी होगी

मंदसौर। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित मल्हारगढ़ के निवासी शरीफ मेव सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बन गए हैं। मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखने वाले शरीफ ने मंदिर बनाने के लिए श्री श्री 1008 काली कल्याण धाम समिति को अपनी बेशकीमती जमीन सौंप दी है। जमीन की कीमत 35 लाख बताई जा रही है तो वहीं शरीफ मेव की दान की हुई जमीन पर अब कल्ला बाऊजी का भव्य मंदिर बनाया जाएगा।

Advertisment

जमीन पर लोग करते थे पूजा

शरीफ मेव ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन कुछ पूर्व हिन्दू समाज के लोग उनकी जमीन पर आकर ध्वज रोपण कर रहे थें। जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला वह फौरन अपनी जमीन पर पहुंचे। शरीफ मेव ने बताया कि जहां ध्वज स्थापित किया था उसके पीछे सांपों का घर है पिछले 4 से 5 सालों से लोग यहां पर पूजा कर रहे हैं।

शरीफ ने कहा यहां मंदिर बनेगा

शरीफ ने यह भी बताया कि वह जमीन पर पहुंचकर वहां मौजूद समाज के लोगों से बात कर ही रहे थे कि उसी वक़्त एक व्यक्ति के बदन में कल्ला बाऊजी प्रकट हुए और उन्होंने कहा कि यह जमीन मेरी है और यहां मेरा मंदिर बनेगा।

उसी दौरान शरीफ मेव ने लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए स्वेच्छा से जमीन देने का निर्णय लिया। साथ ही शरीफ ने कहा कि उनकी जमीन पर मंदिर बनेगा और लोग यहां दर्शन के लिए आएंगे उनको खुशी होगी तो मुझे भी खुशी होगी यही हमारा मज़हब सिखाता है।।

Advertisment

हिंदू समाज प्रकट किया आभार

वही इस संबंध में स्थानीय निवासी ऋषभ कुनेचा से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि शरीफ मैं उन्हें रेलवे स्टेशन रोड स्थित जो जमीन दान की है वह हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल है। यह लाखों की जमीन उन्होंने मंदिर के लिए दान की है उसके लिए श्री श्री 1008 काली कल्याण धाम, नगर और समस्त हिंदू समाज की ओर से हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।

मंदिर की रूपरेखा तैयार

ऋषभ ने बताया कि फिलहाल कल्ला बाऊजी का मंदिर एक निजी निवास पर मौजूद है बैठक के दौरान कल्ला बाऊजी का हुक्म हुआ कि स्टेशन रोड पर मैंने जो बरसों पुरानी जमीन देख रखी है वहां झंडा स्थापित करना है। उनकी आज्ञा का पालन किया और रक्षाबंधन के दिन हमने यहां ध्वज स्थापित किया। मंदिर की रूपरेखा तैयार कर ली गई है और जल्द ही यहां मंदिर बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

Radha Ashtami 2023: राधाष्‍टमी आज, करना न भूलें ये उपाय, सारे कष्ट होंगे दूर, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

Advertisment

Mission Raniganj Trailer Date: ‘मिशन रानीगंज’ की सच्चाई दिखाते नजर आएंगे अक्षय, इन दिन फिल्म का आएगा ट्रेलर

MP Election 2023 के दिग्गज, जानिए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव से जुड़ी खास बातें

MP News: 25 सितंबर को भोपाल आएंगे PM मोदी, ये नेता करेंगे आगवानी, रूट्स रहेंगे डायवर्ट, ये है नया ट्रेफिक प्लान

Advertisment

Bangladesh Election: बांग्लादेश चुनाव को “कमजोर” करने वाले किसी भी व्यक्ति के वीजा पर लगेगी रोक, अमेरिका ने दी चेतावनी

मंदसौर  न्यूज, मप्र न्यूज, शरीफ मेव, 1008 काली कल्याण धाम, कल्ला बाऊजी मंदिर, Mandsaur News, MP News, Sharif Meo, 1008 Kali Kalyan Dham, Kalla Bauji Temple,

mandsaur news MP news मप्र न्यूज 1008 Kali Kalyan Dham 1008 काली कल्याण धाम Kalla Bauji Temple Sharif Meo कल्ला बाऊजी मंदिर मंदसौर  न्यूज शरीफ मेव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें