/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/share-2-2.jpg)
मुंबई। (भाषा) वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बावजूद एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 408.56 अंक या 0.82 प्रतिशत बढ़कर 49,973.42 पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती आधे घंटे की ट्रेडिंग के बाद सेंसेक्स 50,000 और निफ्टी 15,000 के पार हो गया।
Sensex opens at 49833 with a gain of 269 points. pic.twitter.com/m3GEOMNfm2
— BSE India (@BSEIndia) May 21, 2021
व्यापक एनएसई निफ्टी 119.35 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 15,025.40 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी इंडसइंड बैंक में हुई। इसके अलावा कोटक बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस भी मुनाफे में थे। दूसरी ओर पावरग्रिड एकमात्र घाटे में चल रहा शेयर था। पिछले सत्र में सेंसेक्स 337.78 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,564.86 पर और निफ्टी 124.10 अंक या 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,906.05 पर बंद हुआ था।
अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। डाउ जोंस 0.55% की बढ़त के साथ 188.11 अंक ऊपर 34,084.10 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 1.77% की बढ़त के साथ 236.00 अंक ऊपर 13,535.70 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 43.45 पॉइंट ऊपर 4,159.13 पर बंद हुआ था। इधर, फ्रांस और जर्मनी के बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे।इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत बढ़कर 65.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us