Advertisment

भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर धड़ाम: 400 अंक तक गिरा सेंसेक्स, रिलायंस, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी गिरावट

Share Market Today: बीते सप्ताह बड़ी गिरावट देखने के बाद सोमवार को भी शेयर बाजार के दोनों इंडेक्सों में तेजी से गिरावट देखने को मिली।

author-image
Bansal news
Share Market Today

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर से संभलने का नाम नहीं ले रहा। बीते सप्ताह बड़ी गिरावट देखने के बाद सोमवार को भी शेयर बाजार के दोनों इंडेक्सों में तेजी से गिरावट देखने को मिली।

Advertisment

हालांकि इसके शुरुआती रुझान काफी ऊपर थे, लेकिन बाद में समय बढने के साथ यह गिरते गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के लगभग 30 शेयर में करीब 400 से अधिक तक घट गए।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स भी शुरुआती ताजी के बाद फिसलता गया। इसके बाद TCS, NTPC से लेकर रिलायंस तक के शेयरों में बड़ी गिरावट आ गई।

सेंसेक्स-निफ्टी ने की थी तेज शुरुआत

शेयर बाजार में पहले दिन कारोबार की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई, लेकिन बाद में यह गिरता ही गया। BSE Sensex अपने पिछले बंद 77,580.31 की तुलना में 77,863.54 के साथ फिर से ओपन हुआ।

Advertisment

लेकिन, बाद में इसमें तेजी से गिरावट देखने को मिली और खबर लिखे जाने तक 77,318.84 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।

अगर बात करें, NSE Nifty की तो इस इंडेक्स में भी बीते सप्ताह को आखिरी कारोबार दिन गुरुवार के अपने बंद 23,532.70 के उछाल के साथ 23,605.30 के लेवल पर खुला।

हालांकि इसके बाद इसमें भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिली और यह खबर लिखे जाने तक लगभग 23,463.70 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।

Advertisment

TCS, विप्रो और रिलायंस समेत घटे ये सभी शेयर

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में जारदार गिरावट के बीच शेयरों के निवेशकों को शुरुआती बाजार में सबसे ज्यादा झटका लगा।

उनमें Tech Mahindra 2.85%, Infy Share 2.78%, TCS 2.73%, HCL Tech Share 2.26%, रिलायंस 1.72% और इंफोसिस 2.47% गिरकर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप कैटेगरी के शेयरों में IGL Share 18.71% की बड़ी गिरावट के साथ 330 रुपये पर आ गया। वहीं Gujgas Ltd Share 5.48% भी फिसलकर कारोबार कर रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: CG News: थोड़ी देर में बस्तर विकास प्राधिकरण की होगी बैठक, CM साय की अध्यक्षता में होगी चर्चा

कैसा रहा आज के ट्रेड का हाल?

अगर बात करें, आज के ट्रे़ड की तो आईटी क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं इसके अलावा फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, इंफ्रा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में गिरावट आई।

इसमें केवल बैंकिंग कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल्स, रियल एस्टेट, ऑटो शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है। भारतीय शेयर बाजार में इस गिरावच के कारण निवेशकों की संपत्ति में 1.38 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है।

फिलहाल बीएसई का मार्केट कैप 429.22 लाख करोड़ रुपये पर चल रहा है। अगर बात करें, पिछले सप्ताह की तो आज के दिन आज शेयर बाजार (Share Market Today) किस तरह रहेगा, इसके संकेत मार्केट ओपन होने से पहले ही मिलने लगे थे।

ये भी पढ़ें: नगर निगम के हाउसिंग फॉर ऑल प्रोजेक्ट में देरी: लोगों ने निगम कमिश्नर को घेरा, 6 साल पहले बुक किया फ्लैट अब तक नहीं मिला

sensex Share Market Today Stock Market NIFTY FIFTY
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें