Advertisment

Share Market Today : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा; निफ्टी 14,700 अंक के पार

Share Market Today : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा; निफ्टी 14,700 अंक के पार

author-image
Bansal News
Share Market Today : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा; निफ्टी 14,700 अंक के पार

मुंबई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी (Share Market Today) के दम पर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 300 अंक से अधिक चढ़ गया।

Advertisment

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक समय 300 अंक से अधिक की बढ़त दर्ज करने के बाद 260.39 अंक यानी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 50,004.71 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 81.50 अंक यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 14,757.20 अंक पर पहुंच गया था।

सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी (ONGC) करीब छह फीसदी की बढ़त के साथ सबसे आगे थी। इसके बाद एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक (Axis Bank) और इंडसइंड बैंक जैसी कंपनियां रहीं।

Advertisment

दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी और एचडीएफसी जैसे शेयर गिरावट (Share Market Today) में रहे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,145.44 अंक यानी 2.25 प्रतिशत गिरकर 49,744.32 अंक पर और निफ्टी 306.05 अंक यानी 2.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,675.70 अंक पर बंद हुआ।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) कई दिनों की लिवाली के बाद शुद्ध बिकवाल बन गये। उन्होंने सोमवार को 893.25 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिक्री की।

Bansal News Bansal News MP CG Axis Bank NSE Nifty Share Market business news in hindi business Share Market News Share Market Today शेयर बाजार Bajaj Finserv Bajaj Auto एनएसई निफ्टी Share Market Today Live शेयर बीएसई ONGC Share Market News In Hindi सूचकांक सेंसेक्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें