Advertisment

Share Market Today: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 14550 अंक से नीचे

Share Market Today: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 14550 अंक से नीचे

author-image
Bhasha
Share Market Today: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 14550 अंक से नीचे

नरम वैश्विक संकेतों के बीच इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में नुकसान के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स Sensex 200 अंक से अधिक लुढ़क गया।

Advertisment

बीएसई BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 246.16 अंक यानी 0.50 प्रतिशत गिरकर 49,338 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह एनएसई NSE का निफ्टी भी 67.65 अंक यानी 0.46 प्रतिशत फिसलकर 14,527.95 अंक पर कारोबार कर रहा था।

कारोबारियों ने कहा कि उच्च स्तर पर मुनाफावसूली से सूचकांक में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

Advertisment

सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट Altratech Cement का शेयर सर्वाधिक करीब दो प्रतिशत गिरावट में रहा। इसके अलावा टेक महिंद्रा Tech Mahindra, इंफोसिस Infosys, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयर भी गिरावट में रहे।

इनके विपरीत भारती एयरटेल Bharti Airtel, एनटीपीसी, टाइटन, नेस्ले इंडिया और ओएनजीसी के शेयर बढ़त में रहे।

सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 91.84 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ नये सर्वकालिक उच्च स्तर 49,584.16 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी Nifty भी 30.75 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,595.60 अंक पर बंद हुआ था।

Advertisment

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने हुए हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने 1,076.62 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

रिलायंस सिक्योरिटीज Reliance Securities के रणनीति प्रमुख बिनोद मोदी ने कहा कि फिलहाल घरेलू बाजार उत्साहजनक नहीं लग रहे हैं।

एशियाई बाजार कारोबार के दौरान मिश्रित चल रहे थे। चीन का शंघाई कंपोजिट Shanghai Composit, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्की गिरावट में थे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में चल रहा था।

Advertisment

इस बीच कच्चा तेल का वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56.24 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Bansal News Bansal News MP CG bse nse sensex Share Market Nifty business business news Share Market News Share Market Hindi News Share Market News Today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें