मुंबई, 28 जनवरी (भाषा) कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी (HDFC), टीसीएस (TCS), इंफोसिस (Infosys) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Major Stock Index Sensex) में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 520 अंकों से अधिक की गिरावट हुई।
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 523.14 अंक या 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 46,886.79 पर कारोबार कर रहा था।
इसी प्रकार, व्यापक एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 167.80 अंक या 1.2 प्रतिशत गिरकर 13,799.70 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.5 प्रतिशत की गिरावट एचडीएफसी बैंक में हुई। इसके अलावा एचडीएफसी, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), सन फार्मा (Sun Pharma), पावरग्रिड, कोटक बैंक (Kotak Bank), एसबीआई और नेस्ले इंडिया गिरने वाले प्रमुख शेयरों में थे।
दूसरी ओर ओएनजीसी, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और एचयूएल हरे निशान में थे।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 937.66 अंक या 1.94 प्रतिशत गिरकर 47,409.93 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 271.40 अंक या 1.91 प्रतिशत गिरकर 13,967.50 पर बंद हुआ।
कारोबारियों के मुताबिक विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार की धारणा पर असर पड़ा।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने बुधवार को सकल आधार पर 1,688.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 55.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था।