/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/share-2-2.jpg)
मुंबई। (भाषा) वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस, एचयूएल और मारुति जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 145.45 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 52,734.16 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 49.70 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 15,822.45 पर पहुंच गया।
23.06.2021
Pre-opening Sensex Update pic.twitter.com/v0itP96pB4— BSE India (@BSEIndia) June 23, 2021
सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की तेजी इंडसइंड बैंक में रही। इसके अलावा मारुति, टाइटन, टाटा स्टील, एचयूएल और इंफोसिस भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक लाल निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 14.25 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 52,588.71 पर बंद हुआ था, और निफ्टी 26.25 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 15,772.75 पर बंद हुआ।
BSE commodity price update, 22nd June, 2021#commodity#exchange#cotton#BRCrude#Gold#Turmeric#Almond#trade#futuretrading#commoditytradingpic.twitter.com/2sRLsczPpz
— BSE India (@BSEIndia) June 23, 2021
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,027.94 रुपये के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, सियोल और तोक्यो मध्य सत्र के सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे।इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.60 प्रतिशत बढ़कर 75.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें