मुंबई, 27 जनवरी (भाषा) तेल और गैस (Oil & Gas), फार्मा (Pharma) तथा बैंकिंग शेयरों (Banking Shares) में बिकवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 210 अंकों से अधिक की गिरावट हुई।
बाजार की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई, लेकिन जल्द ही 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक पर दबाव दिखाई देने लगा और यह 210.75 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,136.84 पर पहुंच गया।
इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 62.50 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,176.40 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व शामिल थे।
पिछले तीन सत्रों में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 1,444.53 अंक या 2.90 प्रतिशत और एनएसई निफ्टी में 405.80 अंक या 2.77 प्रतिशत की गिरावट आई है।
विश्लेषकों ने कहा कि निवेशक आम बजट (Union Budget) और एफएंडओ खत्म होने से पहले मुनाफा वसूली कर रहे हैं।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने सोमवार को भारतीय पूंजी बाजार में सकल आधार पर 765.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। बाजार मंगलवार को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर बंद थे।