Advertisment

Share Market Today:उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में मंदी,68 अंकों की गिरावट के साथ 49,971 पर खुला सेंसेक्स

Share Market Today:उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में मंदी,68 अंकों की गिरावट के साथ 49,971 पर खुला सेंसेक्स, Share market today downturn amid fluctuations Sensex opened at 49971 down 68 points

author-image
Shreya Bhatia
Share Market Today: शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 164 पॉइंट गिरकर 52,318 पॉइंट पर हुआ बंद

मुंबई। (भाषा) प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 150 अंकों से अधिक चढ़ गया, हालांकि बाद में नकारात्मक वैश्विक संकेतों और एक्सिस बैंक, टीसीएस तथा बजाज फाइनेंस जैसे बड़े शेयरों के कमजोर पड़ने के चलते इसमें गिरावट आई।

Advertisment

30 शेयरों गिरावट के साथ 49,849.55 पर

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 53.09 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,849.55 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 48.45 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,981.70 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट ओएनजीसी में हुई। इसके अलावा सन फार्मा, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस और नेस्ले इंडिया में लाल निशान में कारोबार हो रहा था। दूसरी ओर टाइटन, एमएंडएम, एलएंडटी, एशियन पेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक हरे निशान में थे।

कल सेंसेक्स 49,902.64 पर बंद हुआ

पिछले सत्र में सेंसेक्स 290.69 अंक या 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,902.64 पर और निफ्टी 77.95 अंक या 0.52 प्रतिशत गिरकर 15,030.15 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 697.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत बढ़कर 66.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें