मुंबई। (भाषा) वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों में बढ़त के चलते सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 228 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 52,600.69 पर कारोबार था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 69.50 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 15,762.10 पर पहुंच गया।
13.07.2021
Pre-opening Sensex Update pic.twitter.com/4EPOsS7Tzy— BSE India (@BSEIndia) July 13, 2021
सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी एनटीपीसी में हुई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, पावरग्रिड, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और अल्ट्राटेक सीमेंट भी बढ़त हासिल करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और एचयूएल में लाल निशान में कारोबार हो रहा था।
BSE commodity price update 12th July, 2021#commodity #exchange #cotton#BRCrude #Gold #Turmeric #Almond #trade #futuretrading #commoditytrading pic.twitter.com/HOyVGjVx22
— BSE India (@BSEIndia) July 13, 2021
पिछले सत्र में सेंसेक्स 13.50 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,372.69 पर, और निफ्टी 2.80 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 15,692.60 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 745.97 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत बढ़कर 75.33 डॉलर प्रति बैरल हो गया।