Advertisment

Share Market :बजट पेश होने के बाद शेयर मार्केट में आया उछाल ! 60,534 पर कारोबार कर रहा सेंसेक्स सूचकांक

जहां पर सेंसेक्स सूचकांक आज 437.32 अंक की बढ़ोतरी के साथ 59,987.22 पर कारोबार कर रहा है

author-image
Bansal News
Share Market :बजट पेश होने के बाद शेयर मार्केट में आया उछाल ! 60,534 पर कारोबार कर रहा सेंसेक्स सूचकांक

Share Market : हाल ही में केंद्रीय बजट 2023 पेश होने के बाद एक बार फिर शेयर मार्केट में उछाल आया है जिसके साथ ही सेंसेक्स सूचकांक अभी 980 अंक की बढ़ोतरी के साथ 60,534 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 17,919 पर है।

Advertisment
बजट से पहले उछला था मार्केट

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कारोबारी जगत में बजट का असर पड़ा है जहां पर सेंसेक्स सूचकांक आज 437.32 अंक की बढ़ोतरी के साथ 59,987.22 पर कारोबार कर रहा है।

रूपया 12 पैसे बढ़ा 

संसद में आम बजट पेश होने से पहले बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 81.76 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.76 पर खुला जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त को दर्शाता है।वर्ष 2022-23 की आर्थिक समीक्षा में देश का निर्यात सुस्त रहने तथा चालू खाते का घाटा (कैड) बढ़ने का अनुमान लगाए जाने के बाद मंगलवार को रुपये पर दबाव कायम हो गया और यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 36 पैसे लुढ़ककर 81.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Advertisment

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कितना हुआ

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.08 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 84.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

budget Share Market Share Market Update Share Market Live Share Market News Share Market Today market news Stock Market stock market live Union Budget Share Market News Today stock market news live share market stock market news live market news live latest share market news budget 2023 budget 2023 india Budget 2023 Live Budget 2023 News Union Budget 2023 2023 budget budget 2023 latest news budget 2023 stock market share market budget
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें