Advertisment

Share Market Update: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 75,200 और निफ्टी 22,850 के पार, मेटल-फार्मा में दिखा जोश

Share Market Update: शेयर मार्केट के आखिरी कारोबारी दिन उछाल देखने को मिला है। सेंसेक्स 1400 अंकों से बढ़ा।

author-image
Vishalakshi Panthi
Share Market Update

Share Market Update: शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की और अब भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स लगभग 1,400 अंकों की बढ़त के साथ 75,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 450 अंकों की तेजी के साथ 22,850 के पार पहुंच चुका है।

Advertisment

इसमें सबसे बड़ा योगदान फार्मा और मेटल सेक्टर के शेयरों का रहा, जिनमें जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मेटल इंडेक्स 4.30% और फार्मा इंडेक्स 2.50% की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा, आईटी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में भी 2% तक की तेजी देखने को मिली।

Share Market Update: बाजार में तेजी की प्रमुख वजहें

  1. अमेरिका की टैरिफ राहत नीति
    अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा चीन को छोड़कर अन्य देशों पर लागू रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए टालने के फैसले से वैश्विक बाजारों में राहत का माहौल बना। अमेरिका में इस फैसले के बाद बाजार 12% तक उछला, जबकि एशियाई बाजारों ने भी अगले दिन जोरदार तेजी दिखाई।
  2. भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीद
    टैरिफ राहत के चलते अब भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की संभावनाएं बढ़ गई हैं। चीन को राहत न मिलने की वजह से भारतीय निर्यातकों को निकट भविष्य में प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिल सकता है।

Share Market Update: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट का असर नहीं

जहां एक ओर भारतीय बाजार तेजी से ऊपर हैं, वहीं अमेरिका और एशिया के प्रमुख बाजारों में गिरावट देखी गई:

Advertisment
  • डाउ जोन्स: 1,015 अंक (-2.50%) नीचे
  • नैस्डेक: 738 अंक (-4.31%) गिरावट
  • S&P 500: 189 अंक (-3.46%) गिरा
  • निक्केई (जापान): 1,460 अंक (-4.22%) की गिरावट
  • कोस्पी (कोरिया): -1.15%
  • शंघाई कंपोजिट (चीन): -0.14%
  • हैंगसेंग (हॉन्गकॉन्ग): -0.34%

Share Market Update: निवेशकों की गतिविधि

9 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 4,358 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने करीब 2,976 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

शेयर विशेष: टाटा स्टील और TCS पर नजर

  • टाटा स्टील: कंपनी के डच सब्सिडियरी द्वारा ग्रीन स्टील ट्रांजिशन को लेकर घोषित योजना के बाद इसके शेयरों में 6% तक की तेजी आई है।
  • TCS: चौथी तिमाही के नतीजों के बाद शेयर में हल्की गिरावट देखी गई है। कंपनी का मुनाफा 1.67% की गिरावट के साथ 12,293 करोड़ रुपए रहा।
Advertisment

बाजार का पिछला प्रदर्शन

गुरुवार, 10 अप्रैल को महावीर जयंती की वजह से भारतीय बाजार बंद था। इससे पहले, 9 अप्रैल को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 380 अंक नीचे 73,847 पर और निफ्टी 137 अंक फिसलकर 22,399 पर बंद हुआ था।

Gold Rate Today: आज सोने के भाव में स्थिरता देखी गई, निवेशकों और खरीदारों के लिए समय अनुकूल

Gold Rate Today

Gold Rate Today: भारत में 11 अप्रैल 2025 को सोने की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है। बीते कुछ दिनों के उतार-चढ़ाव के बाद अब दरें स्थिर नजर आ रही हैं, जिससे निवेशकों और खरीदारों दोनों के लिए यह समय अनुकूल माना जा सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
BSE Sensex Share Market Nifty trade-bse Sensex Today business news Share Market News market news Stock Market Latest Update sensex live updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें