Advertisment

Share market today: शेयर बाजार में गिरावट जारी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 900 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 17,000 से नीचे

एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच विप्रो, आरआईएल और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 900 अंक से अधिक लुढ़क गया।

author-image
Bansal news
Share market today: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 220 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 17,500 से नीचे

मुंबई। एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच विप्रो, आरआईएल और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 900 अंक से अधिक लुढ़क गया।

Advertisment

शेयर बाजार पर बना हुआ दबाव

कारोबारियों के मुताबिक विदेशी निवेशकों की बिकवाली और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति को सख्त करने की खबर से भी घरेलू शेयर बाजार पर दबाव बना हुआ है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 905.16 अंक या 1.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,586.35 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 253.80 अंक या 1.48 फीसदी गिरकर 16,895.30 पर आ गया।

 इन शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स में सबसे अधिक 4.38 प्रतिशत की गिरावट एशियन पेंट्स में हुई। इसके अलावा विप्रो, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक भी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और पावरग्रिड हरे निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,545.67 अंक या 2.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,491.51 पर, जबकि एनएसई निफ्टी 468.05 अंक या 2.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,149.10 पर बंद हुआ था।

 एशियाई बाजारों का हाल

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, सोल, शंघाई और तोक्यो में शेयर मध्य सत्र के सौदों में नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे।  रूस और यूक्रेन के बीच टकराव पर बढ़ती भू-राजनीतिक अनिश्चितता का असर भी शेयर बाजार पर देखने को मिला।  इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.85 प्रतिशत बढ़कर 87.00 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।  शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 3,751.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Advertisment

Share Market Share Market Update Share Market Live Share Market News Stock Market Stock Market Today Share Market Updates Share Market News Today Share Market Live Updates stock market news live share market share market news today live stock market news live market news live nepal share market latest news nepal share market news share market of nepal market recap today today share market news reason for stock market down share market down today share market in nepali stock to buy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें