Advertisment

Share Market News: LIC समर्थित कंपनी अतुल लिमिटेड का शानदार प्रदर्शन, हर शेयर पर ₹25 डिविडेंड, मुनाफा 120% उछला

Share Market News: LIC समर्थित कंपनियों में निवेश करने वाले शेयर होल्डर्स के लिए अच्छी खबर है। अतुल लिमिटेड ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Share Market News

Share Market News: वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत के साथ ही कंपनियों ने तिमाही नतीजे और कॉरपोरेट ऐक्शन की घोषणाएं तेज कर दी हैं। इसी क्रम में, एलआईसी की समर्थित केमिकल सेक्टर की प्रमुख कंपनी अतुल लिमिटेड (Atul Ltd) ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी कर दिए हैं। कंपनी ने निवेशकों के लिए प्रति शेयर ₹25 के लाभांश का प्रस्ताव भी रखा है, जिसकी मंजूरी आगामी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में ली जाएगी।

Advertisment

डिविडेंड का प्रस्ताव और AGM की तारीख

अतुल लिमिटेड ने इस बार ₹25 प्रति शेयर का लाभांश प्रस्तावित किया है, जो बीते वर्ष 2024 में दिए गए ₹20 प्रति शेयर से अधिक है। कंपनी ने इससे पहले 2023 में भी ₹25 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था, जबकि 2022 में यह ₹7.50 रहा था। AGM का आयोजन 25 जुलाई 2025 को किया जाएगा, जिसके बाद डिविडेंड की मंजूरी मिलने पर शेयरधारकों को भुगतान किया जाएगा।

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित

कंपनी ने डिविडेंड के लिए 11 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। साथ ही, 12 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक शेयर ट्रांसफर बुक्स और रजिस्ट्रार की सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। इस दौरान जिन निवेशकों के पास अतुल लिमिटेड के शेयर होंगे, वही लाभांश पाने के पात्र होंगे।

120% की बढ़ोतरी के साथ तिमाही लाभ ₹130 करोड़

अतुल लिमिटेड ने इस तिमाही में ₹130 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 120% ज्यादा है। वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹59 करोड़ रहा था।

Advertisment

राजस्व में भी दिखी दमदार बढ़त

कंपनी की कुल आय इस बार ₹1,369.30 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष के ₹1,132.21 करोड़ से करीब 21% अधिक है। वहीं, ऑपरेशनल रेवेन्यू में भी उल्लेखनीय इजाफा देखा गया है। मार्च तिमाही के दौरान यह आंकड़ा ₹1,451.64 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹1,225.01 करोड़ था—यानी 20% से अधिक की वृद्धि।

EBITDA में भी सुधार

मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का EBITDA 223.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 51% अधिक है। EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 15.4% हो गया, जबकि पिछले वर्ष यह 12.2% था।

ना दुकान, ना मशीन और दमदार कमाई: ₹50,000 की लागत से शुरू करें बिजनेस और कमाएं ₹25,000 महीना, जानें शानदार Business Idea

Advertisment

Low Investment High Profit Business Idea Stationery Home Delivery

Low Investment High Profit Business Idea  Stationery Home Delivery: अगर आप कम निवेश में एक भरोसेमंद और फायदे वाला बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो यह आइडिया (Business Idea) आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Share Market News एलआईसी Atul ltd dividend Atul ltd Q4 results Atul ltd share price अतुल लिमिटेड शेयर प्राइस अतुल लिमिटेड डिविडेंड अतुल लिमिटेड लाभांश अतुल लिमिटेड शेयर अतुल लिमिटेड तिमाही परिणाम डिविडेंड स्टॉक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें