Advertisment

Share Market : शेयर बाजार में अभी कितनी आ सकती है गिरावट

Market खुला ही 2 प्रतिशत की अधिक गिरावट के साथ ही था| Bulls यानी की तेजड़ियों ने Market में पकड़ बनाते हुए Market को ऊपर धकेल दिया जिसके साथ Nifty 1.40 प्रतिशत और Sensex 1.46 प्रतिशत की गिरवाट के साथ बंद हुआ| Market Experts इसके होने की आशंका काफी दिनों से जाता रहे थे क्यूंकि market बिना रुके लगभग 2 महीने से ऊपर जा रहा था इस लिहाज़ से ऐसा होना लाज़मी था

author-image
Bansal News
Share Market : शेयर बाजार में अभी कितनी आ सकती है गिरावट

सोमवार को Share market में भारी गिरावट में दिखी भारी गिरावट, सभी सूचकांक बज़्र में धराशाई नज़र आये, Market खुला ही 2 प्रतिशत की अधिक गिरावट के साथ ही था| Bulls यानी की तेजड़ियों ने Market में पकड़ बनाते हुए Market को ऊपर धकेल दिया जिसके साथ Nifty 1.40 प्रतिशत और Sensex 1.46 प्रतिशत की गिरवाट के साथ बंद हुआ| Market Experts इसके होने की आशंका काफी दिनों से जाता रहे थे क्यूंकि market बिना रुके लगभग 2 महीने से ऊपर जा रहा था इस लिहाज़ से ऐसा होना लाज़मी था

Advertisment

कितनी ओर आ सकती है गिरावट

Nifty और Bank nifty के Structure को देखा जाये तो दोनों ही सूचकांक अभी Correction बनाते हुए नज़र आ रहे है | लेकिन अभी नहीं कहा जा सकता की Market में गिरावट को दौर शुरू हो गया | इसकी Confirmation तभी होगी जब Market अपने पुराने resistance को तोड़ने में नाकाम रहता है | Share market के Experts की राय है की लम्बी अवधी के निवेशकों अपना थोड़ा निवेश निकाल लेने चाहिए | साथ ही Daily Active traders को कुछ दिनों तक सतर्क रहने की ज़रूरत रहेगी, अगर Daily tradersCall और Put options के साथ Trade करते है तो उन्हें Market Volatility को ख़ास ध्यान में रखकर Decisions लेने होंगे |

इन शेयर में दिखी सबसे ज़्यादा गिरावट

भारी गिरावट के बीच में सबसे ज़्यादा गिरावट Tech Mahindra(4.61%) Infosys(3.93%) Wipro (3.09%) HCL Tech (2.98%) TCS (2.78%) के Shares में दिखी| इसके अलावा Britannia(1.58%) Maruti Suzuki(1.30%) Apollo Hospital(0.86%) Nestle(0.61%) Asian Paints(0.59%) में बढ़त देखने के लिए मिली |

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें