Advertisment

Share market down today: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट सेंसेक्स 700 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 17,600 के नीचे

वैश्विक बाजारों में बड़े पैमाने पर नकारात्मक रुख के बीच विप्रो, बजाज फिनसर्व और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंक से अधिक टूट गया।

author-image
Bansal news
Share market down today: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट सेंसेक्स 700 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 17,600 के नीचे

मुंबई। वैश्विक बाजारों में बड़े पैमाने पर नकारात्मक रुख के बीच विप्रो, बजाज फिनसर्व और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंक से अधिक टूट गया।

Advertisment

घरेलू शेयर बाजारों पर बना दबाव

कारोबारियों के मुताबिक विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने से भी घरेलू शेयर बाजारों पर दबाव बना। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 233.53 अंक या 0.40 प्रतिशत टूटकर 58,803.65 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 73.70 अंक या 0.42 फीसदी गिरकर 17,543.45 पर आ गया।

इन शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.44 प्रतिशत की गिरावट एशियन पेंट्स में हुई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, एचसीएल टेक और बजाज फाइनेंस भी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

देखने को मिली बढ़त

दूसरी ओर पावरग्रिड, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल में बढ़त देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 427.44 अंक या 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,037.18 पर बंद हुआ था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 139.85 अंक या 0.79 प्रतिशत गिरकर 17,617.15 पर बंद हुआ।

Advertisment

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में हांगकांग, सोल और तोक्यो के बजारों में गिरावट का रुख था, जबकि शंघाई में तेजी देखने को मिली। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.92 प्रतिशत बढ़कर 88.70 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 3,148.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

hindi news Share Market Share Market Update Share Market Live Share Market News Stock Market stock market india Stock Market Today Share Market Updates Share Market News Today Share Market Live Updates stock market news live share market markets today share market news today live stock market news live market news live latest share market news latest share market tips market recap today reason for share market down sensex 200 down share market closing share market recap share update hindi stock market crash today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें