/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WEB-THUMB-FINAL-1-2.jpg)
Share Market News: शेयर मार्केट में इन दिनोंं उछाल देखा जा रहा है वहीं पर आज 14 दिसंबर को सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई पर आए है। जहां पर बाजार में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 70,540.00 और निफ्टी ने 21,189.55 का ऑल टाइम हाई स्कोर किया है।
वैश्विक बाजार में तेजी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 796.64 अंक उछलकर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 70,381.24 पर पहुंच गया। निफ्टी 222.1 अंक बढ़कर 21,148.45 के रिकॉर्ड स्तर पर रहा।
इतना ही नहीं आज IT और बैंकिंग शेयर्स में उछाल नजर आ रहा है। वहीं पर आज InoxCVA का IPO 14 दिसंबर से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा।
कंपनियों के शेयर रहे उछाल पर
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाभ में रहे। पावर ग्रिड, नेस्ले, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा।
अमेरिकी बाजार बुधवार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 4,710.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
सेसेंक्स में आया उछाल
आपको बताते चलें, इससे पहले सेंसेक्स 562 अंक की तेजी के साथ 70,146 के लेवल पर ओपन हुआ। वहीं निफ्टी में भी 184 पॉइंट की तेजी रही। ये 21,110 के स्तर पर खुला। वहीं पर शुरुआती कारोबार के बाद सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा बुधवार को डाओ जोंस में 1.4% का उछाल रहा और ये 512 अंक चढ़कर 37,090 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।
18 दिसंबर तक IPO में कर सकते है निवेश
आपको बताते चलें, आज 14 दिसंबर से InoxCVA का आईपीओ ओपन हो रहा है जिसमें पब्लिक सब्सक्रिप्शन होगा तो वहीं पर इसके लिए निवेशक 18 दिसंबर तक निवेश कर सकते है। इस आईपीओ की बात की जाए तो, Inox के IPO का प्राइस बैंड ₹627 से ₹660 प्रति शेयर है। IPO का लॉट साइज 22 शेयर्स का है। मतलब रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 22 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके लिए ₹14,520 का इन्वेस्टमेंट करना होगा। वहीं इसके मैक्सिमम 13 लॉट यानी 286 शेयर्स के लिए इनवेस्टर्स मैक्सिमम ₹1,88,760 का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
IND Vs SA 3rd T20 Today: आज हार से बचने उतरेगा भारत, वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा तीसरा मुकाबला
CG News: बलरामपुर में गन्ना खेत के चारों ओर लगाया करंट, चपेट में आने से हाथी की मौत
India Weather Update: देश के कई इलाकों में बढ़ रही ठंड, जानें कैसा रहेगा आज देश का मौसम
Share Market News, Sensex-Nifty, InoxCVA IPO, Business News
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें