Shardiya Navratri 2024: हिन्दू पंचांग में भादो का महीना बेहद खास माना जाता है। गणेश उत्सव (Ganesh Utsav 2024) के बाद मां शारदा आने वाली हैं। आपको बता दें इस साल शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri Starting Date in hindi news) की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी।
शारदीय नवरात्रि 2024 10 दिन की क्यों होगी, इस बार नवरात्रि में घरों और पंडालों के लिए घट स्थापना मुहूर्त (Shardiya Navratri 2024 Ghat Sthapna Muhurat kab se kab tak hai) कब से कब तक रहेगा। चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य से।
शारदीय नवरात्रि 10 दिन की क्यों हैं
आपको बता दें इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है जिनकी समाप्ति 12 अक्टूबर (Shardiya Navratri End Date) शनिवार को होगी। इस बार की दसों तिथियों में दो तिथियों के घटने बढ़ने के कारण ऐसा हो रहा है।
दो दिन रहे पंचमी तिथि (Navtatri Panchami Tithi 2024)
इस बार पंचमी तिथि दो दिन रहेगी। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि पंचमी सूर्योदय पर आएगी और सूर्योदय पर ही समाप्त होगी। ऐसे में पंचमी तिथि 7 और 8 अक्टूबर दोनों दिन रहेगी।
इस बार अष्टमी और नवमीं तिथि आएगी एक साथ
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार इस बार शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर गुरुवार को होने जा रही है। इसके इस बार दो पंचमी आएंगी। इसके अलवा अष्टमी और नवमी तिथि (Navratri Ashtami or Navratri Tithi 2024) एक साथ होगी।
अष्टमी और नवमीं एक साथ क्यों
हिन्दू पंचांग के अनुसार अष्टमी और नवतीं तिथि शुक्रवार (Shardiya Navratri 2024 Date and Tithi) को एक साथ आएगी, इसलिए ये तिथियां बढ़ जाएंगी, यानी जिनके घरों में कुल देवी-देवता का पूजन अष्टमी पर होता है वे भी 11 अक्टूबर को पूजा करेंगे और जिनके घरों में नवमीं पर कुल देवी की पूजा होती है वे भी 11 अक्टूबर को भी कुल देवी देवता की पूजा करेंगे।
यह भी पढ़ें:
Anant Chaturdashi Panchak: अनंत चतुर्दशी पर पंचक का योग, कब तक कर पाएंगे मूर्ति विसर्जन