Kanya Pujan Gift Idea: जैसा कि, शारदीय नवरात्रि का दौर चल रहा है वहीं पर इस दौर में मातारानी की पूजा-अर्चना के साथ ही कन्या का पूजन भी किया जाता है। इस मौके पर छोटी बच्चियों को पूजते हुए खाना खिलाया जाता है और उपहार स्वरूप भेंट किया जाता है।
यहां पर आप भी अगर अपने घर पर छोटी माताओं को भोजन कराकर कुछ भेंट करने की सोच रहे है तो पैसे नहीं ये गिफ्ट ऑप्शन आपके काम आ सकते है आइए जानते है…
इस गिफ्ट ऑप्शन से बच्चियों को करें खुश
1- स्टेशनरी किट
यहां पर घर में कन्याओं को भोजन कराने के बाद गिफ्ट के तौर पर आप पूरी स्टेशनरी गिफ्ट की किट भी गिफ्ट कर सकते है इसमें आप पेन्सिल, रबर, पेन से लेकर कलर और बाकी स्टडी की चीजों को शामिल करें। इस गिफ्ट से बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान आएगी तो वे स्कूल में यह चीजें इस्तेमाल कर पाएगी।
2- ट्रैकिंग वॉच
अगर कन्याओं को देने के लिए आप बजट ज्यादा है तो आप बच्चियों की सुरक्षा के लिए ट्रैकिंग वॉच गिफ्ट चुन सकते है। इस गिफ्ट के जरिए वॉच की हेल्प से इमरजेंसी में बच्चों की लोकेशन आराम से ट्रैक की जा सकती है।
3- हेयर एक्सेसरीज
गिफ्ट के तौर पर आप कन्याओं को पूजन कराने के बाद गिफ्ट ऑप्शन में रंग-बिरंगी हेयर एक्सेसरीज गिफ्ट कर सकती है। यहां पर इस मौके पर आप हेयर क्लिप से लेकर कलरफुल हेयर बैंड, बीड्स, जैसी चीजों की एक छोटी सा कॉम्बो पैक बनवाकर गिफ्ट में दे सकते हैं।
4- टेडी बियर दें गिफ्ट
यहां पर गिफ्ट के तौर पर आप छोटी बच्चियों को खिलौने या टेडी बियर गिफ्ट कर सकते है, इस तोहफे को देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
5-मेवा के पैकेट
इस बार कन्या पूजन में आप कन्याओं को सीड्स और मेवा के छोटे-छोटे पैकेट बनाकर दें। यह गिफ्ट आपके लिए बजट में भी फिट रहेगा और कन्याओं की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा।
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh News: मांड नदी में जोर-शोर से चल रहा रेत का अवैध खनन, जिम्मेदार नहीं कर रहे कार्रवाई
Former CM Basavaraj Bommai : पूर्व सीएम बोम्मई की हुई हार्ट सर्जरी, अपने शुभचिंतकों से कही ये बात
India First Human Space Flight 2025: अब 2040 तक चांद पर जाने का सपना होगा पूरा, पीएम मोदी ने कही बात
MP Election 2023: वायरल वीडियो पर कमलनाथ की सफाई, दिग्विजय को लेकर कही ये बड़ी बातें
Shardiya Navratri 2023,navratri, navratri 2023, navratri festival. Shardiya Navratri 2023, kanya pujan, kanya oujan gift idea