Advertisment

Shardiya Navratri 2023 Day 6: नवरात्रि का छठवा दिन आज, मां कात्यायनी का ऐसे करें पूजन, पूरे होंगे हर काम

Shardiya Navratri 2023 Day 6: चैत्र नवरात्रि का छठवा दिन आज, मां कात्यायनी का ऐसे करें पूजन, पूरे होंगे हर काम,

author-image
Preeti Dwivedi
Shardiya Navratri 2023 Day 6: नवरात्रि का छठवा दिन आज, मां कात्यायनी का ऐसे करें पूजन, पूरे होंगे हर काम

Shardiya Navratri 2023 Day 6 Maa Katyayani: 15 अक्टूबर से शुरू हुई शारदीय नवरात्रि का आज छठा दिन है। इस दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। मां कात्यायनी का जन्म कात्यायन ऋषि के घर पर होने के कारण इनका नाम मां कात्यायनी पड़ा। सच्चे मन से यदि मां कात्यायनी की पूजा करते हैं तो मनचाहा जीवन साथी मिलता है। आइए जानते हैं मां कात्यायनी की पूजा विधि, मंत्र और शीघ्र विवाह के उपाय।

Advertisment

मां कात्यायनी की पूजा विधि

नवरात्रि के छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा होती है। इनकी पूजा में पीले वस्त्र धारण करना चाहिए। साथ ही पूजा में भी पीले फूल और पीले भोग का उपयोग के लिए किया जाता है। पूजन के बाद मां की आरती करके समाप्ति करें।

शीघ्र विवाह के लिए ये व्रत है खास

शादी में आ रही बाधाओं और अन्य प्रकार की समस्याओं के लिए मां के उपाय जरूर करें। इसमें पीले वस्त्र पहनकर माता कात्यायनी के सामने दीया जलाएं। पीले फूल जरूर अर्पित करें। साथ ही मां को पीली हल्दी की 3 गांठें चढ़ाकर इनके मंत्रों का जाप करें। इसके बाद इन गांठों को अपने पास सुरक्षित रख लें।

मां कात्यायनी मंत्र

कात्यायनी महामाये, महायोगिन्यधीश्वरी
नन्दगोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नमः

Advertisment

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना
कात्यायनी शुभं दद्याद् देवी दानवघातिनी

कात्यायनी माता की आरती (Katyayani Mata Ki Aarti)

जय जय अंबे, जय कात्यायनी
जय जगमाता, जग की महारानी

बैजनाथ स्थान तुम्हारा
वहां वरदाती नाम पुकारा

कई नाम हैं, कई धाम हैं
यह स्थान भी तो सुखधाम है

हर मंदिर में जोत तुम्हारी
कहीं योगेश्वरी महिमा न्यारी

हर जगह उत्सव होते रहते
हर मंदिर में भक्त हैं कहते

कात्यायनी रक्षक काया की
ग्रंथि काटे मोह माया की

झूठे मोह से छुड़ाने वाली
अपना नाम जपाने वाली

यह भी पढ़ें 

Siddha Kunjika Stotram: नहीं कर पा रहे हैं दुर्गा सप्तशति का पाठ, तो जरूर करें परम कल्याणकारी सिद्ध कुंजिका स्तोत्र

Advertisment

Navratri 2023: नवरात्रि में हवन करने का सही ​तरीका क्या है, यहां जानें हवन के मंत्र और विधि

Black Gram in Navratri: काले चने में भरपूर मात्रा में होता है आयरन, ऐसे तैयार कर मातारानी को लगाएं भोग

Navratri 2023: इस दिन है महा अष्टमी पूजा, क्यों खास है संधि पूजा, जानें पीछे की कहानी

Advertisment

Surya Gochar 2023: सूर्य हुए उच्च के, इनकी बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इन दो जातकों की खुलेगी किस्मत

Shardiya Navratri 2023 day 6, Shardiya Navratri 2023 day 6 in hindi, maa Katyayani, vrat tyohar 2023, hindi news

hindi news maa katyayani vrat tyohar 2023 Shardiya Navratri 2023 day 6 Shardiya Navratri 2023 day 6 in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें