नई दिल्ली। NCP President राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया। पवार ने पार्टी की 25वीं वर्षगांठ पर यह घोषणा की।
1999 में की थी पार्टी की स्थापना
पवार और पी.ए. संगमा ने 1999 में पार्टी की स्थापना की थी। राकांपा के प्रमुख नेता अजित पवार की मौजूदगी में यह घोषणा की गई। शरद पवार ने पिछले महीने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसका पार्टी के सदस्यों के साथ-साथ अन्य राजनीतिक नेताओं ने जोरदार विरोध किया था।
#WATCH | NCP chief Sharad Pawar appoints Praful Patel and Supriya Sule as working presidents of the party pic.twitter.com/v8IrbT9H1l
— ANI (@ANI) June 10, 2023
पांच मई को इस्तीफे को किया खारिज
पवार की पेशकश पर विचार-विमर्श के लिए गठित राकांपा की समिति ने पांच मई को उनके इस्तीफे को खारिज कर दिया था और उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया था।