Advertisment

Sharabi Teacher: शराब के नशे में धुत होकर बच्चों को पढ़ा रहा था शिक्षक, वीडियो वायरल, सस्पेंड

author-image
Bansal News
Sharabi Teacher: शराब के नशे में धुत होकर बच्चों को पढ़ा रहा था शिक्षक, वीडियो वायरल, सस्पेंड

दमोह। प्रदेश में सरकारी स्कूलों (government school) का हाल किसी से छुपा नहीं है। यहां शिक्षक पढ़ाने के नाम पर कितना कर्तव्य (duty) निभाते हैं, यह भी सभी जानते हैं। दमोह जिले के एक सरकारी स्कूल में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक शराब के नशे में बच्चों को पढ़ाने पहुंच जाता है। इतना ही नहीं शिक्षक बच्चों के साथ गाली-गलौच भी करता था। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।

Advertisment

यह है पूरा मामला...
मामला दमोह जिले के हटा क्षेत्र के मडियादो संकुल केंद्र में रजपुरा गांव के शासकीय स्कूल (government school) का है। यहां पदस्थ शिक्षक राजकुमार अठ्या का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल आठ्या शराब के नशे में बच्चों को पढ़ाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो में वह बच्चों के साथ गाली-गलौच करते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि आठ्या रोजाना शराब के नशे में स्कूल में पढ़ाने आते हैं। इस वीडियो में भी वह मध्यान्ह भोजन बनाने वाली टीम से भी बहस करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं ग्रामीणों से भी शिक्षक धगड़ते दिख रहे हैं। आठ्या वीडियो में धमकी देते नजर आ रहे हैं कि स्कूल से निकल जाओ नहीं तो सभी को देख लेंगे। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

News Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal today news Bansal damoh teacher toxicated drunk teacher rajapur teacher drunk sharabi sikshak sharabi teacher sharabi teacher in damoh teching the kids in sharab
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें