Advertisment

Sharab Bandi In Mp: उमा भारती का शिवराज को पत्र, शराबबंदी की मुहिम पर न हो राजनीति

author-image
Bansal news
Sharab Bandi In Mp: उमा भारती का शिवराज को पत्र, शराबबंदी की मुहिम पर न हो राजनीति

भोपाल। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब बंदी को लेकर बिगुल फूंक दिया है। अब इसको लेकर प्रदेश में उन्होंने नशा मुक्ति अभियान चलाने की मुहिम तेज कर दी है। इस मुहिम में उमा भारती को दूसरी पार्टी के नेताओं का भी समर्थन मिल रहा है। इसी को लेकर उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है। उमा ने शिवराज को भेजे गए इस पत्र को सार्वजनिक भी किया है। उन्होंने लिखा कि कोई भी गलतफहमी न हो इसलिए यह पत्र सार्वजनिक किया जा रहा है। बता दें कि मुरैना शराब कांड के बाद उमा भारती लगातार शराब बंदी की पैरवी कर रही हैं। इसको लेकर उन्होंने प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चलाने की भी घोषणा की है।

Advertisment

पत्र में क्या लिखा...
उमा ने अपने पत्र में कहा कि शराबखोरी से प्रदेश में गरीब परिवारों की जिंदगियां खराब हो रहीं हैं। इसको ध्यान में रखते हुए यह मुहिम चलाना आवश्यक है। इसको लेकर राजनीतिक स्वार्थ नहीं होना चाहिए। इस मामले पर कोई राजनीति वक्तव्य भी न हो इसका भी ध्यान रखा जाए। उमा ने कहा कि इसको लेकर सरकार अनुचित जवाब बनाने के भी प्रयास नहीं होने चाहिए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कल्पनाओं में भी भारत में शराबबंदी की कल्पना थी। हालांकि यह संभव नहीं हो पाया। बता दें कि पिछले दिनों मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने के कारण 27 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद लगातार शराबबंदी की बात पर काफी बयानबाजी देखने को मिली थी। उमा भारती ने इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर शराबबंदी की मांग की थी।

Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bjp Uma Bharti CM Shivraj Singh liqueur ban nasha mukti abhiyan sharab ban sharab bandi in mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें