धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 30 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को कोविड-19 का उपचार कराने के लिए मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया है। यह जानकारी बुधवार को अधिकारियों ने दी। एक दिन पहले उनकी पत्नी का निधन कोरोना वायरस से हो गया था।
अधिकारियों ने कहा कि 86 वर्षीय नेता और कोविड-19 से संक्रमित पाए गए उनके पुत्र विक्रम शर्मा को एहतियात के तौर पर अस्पताल ले जाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पालमपुर में एक निजी अस्पताल के चिकित्सकों की टीम भी उनके साथ गई है।
कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) गुरदर्शन शर्मा ने कहा कि कुमार का मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में आगे का इलाज चलेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की हालत नियंत्रण में है और सुबह में हल्का बुखार आने के बाद वह अपनी इच्छा से पंजाब के अस्पताल में गए हैं।
कांगड़ा के टांडा में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सरकारी चिकित्सा कॉलेज (आरपीजीएमसी ) के चिकित्सा अधीक्षक सुरिंदर भारद्वाज ने कहा कि कुमार और उनके बेटे में लक्षण नहीं थे और मंगलवार को उन्हें आरपीजीएमसी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और गृह पृथक-वास में रहने की सलाह दी गई।
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कुमार की पुत्रवधू और दो पोतियां पालमपुर में गृह पृथक-वास में हैं।
कुमार की पत्नी संतोष शैलजा की मंगलवार सुबह कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई।
शैलजा का उपचार कांगड़ा के टांडा में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सरकारी चिकित्सा कॉलेज में चल रहा था। कुछ दिनों पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पूर्व मुख्यमंत्री कुमार और उनके परिवार के पांच सदस्यों में पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे।
भाषा नीरज नीरज नरेश
नरेश