Advertisment

धर्मांतरण और अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण पर क्या बोले गोवर्धन मठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज

गोवर्धन मठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा कि 16 जून को रायपुर में होगा धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा।

author-image
Bansal News
धर्मांतरण और अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण पर क्या बोले गोवर्धन मठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज

रायपुर। गोवर्धन मठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि 16 जून को रायपुर में होगा धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा। रायपुर के रावाभाठा मैदान में रुद्राभिषेक के आयोजन के साथ ही 11 हजार लोग कलश यात्रा निकालेंगे।

Advertisment

वो शंकराचार्य का नहीं बन सकता

शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि जो किसी भी गुप्तदल का प्रकट पक्षधर हैं वो शंकराचार्य का नहीं बन सकता। शंकराचार्य भगवान शिव का पद है। मैं शंकराचार्य के पद पर 30 साल पहले प्रतिष्ठित हुआ। मेरे अपहरण का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं हुआ।

मंदिर के साथ मस्जिद बनाने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं किए

शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के साथ मस्जिद बनाने का प्रस्ताव आया तो मैंने हस्ताक्षर नहीं किया। मैंने हस्ताक्षर किया होता तो नरसिंहराव के शासनकाल में मंदिर के साथ मस्जिद का निर्माण भी हो गया होता। मोदी और योगी श्रेय ले रहे हैं अच्छी बात है।

महाराज ने कहा कि पूर्व में जगन्नाथ पुरी में मुस्लिमों का बड़ा सम्मेलन होना था। तब 1100 गायें कटने के लिए आई थीं।
तब मैंने विरोध किया। इसके बाद वे गायें किसानों को बांट दी गईं। वे लोग खिचड़ी खाकर गए।

Advertisment

छत्तीसगढ़ में हो रहे धर्मांतरण पर क्या कहा

इधर, छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहे धर्मांतरण पर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि धर्मांतरण के लिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल दोषी हैं। ये अपने दायित्व का निर्वाहन नहीं करते, इसलिए धर्मांतरण हो रहा है। सेवा के नाम पर हिन्दू को अल्पसंख्यक बनाने का काम कर रहे हैं, जिसके लिए हिन्दू भी जिम्मेदार है।

शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि अपनी समस्या का समाधान मिलकर करिए। एक समिति का गठन करिए, जिसमें विधायक, सांसद और पार्षद को जोड़ें और उनसे हर तीन महीने में उनके कार्यों को पूछें।

राजनीति राजधर्म का ही नाम है

बीजेपी और कांग्रेस के भगवान राम पर सियासत होने पर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि राजनीति राजधर्म का ही नाम है। परोपकार सेवा संयम धर्म की सीमा है। धर्म की सीमा का अतिक्रमण कर राजनीति नहीं की जानी चाहिए, लेकिन इसका दुरुपयोग नहीं होनी चाहिए।

Advertisment

मठाधीश के रायपुर आने पर क्या कहा

तीन मठों के मठाधीश के रायपुर आने की बात पर शंकराचार्य ने कहा कि उन्हें मान्यता आप देंगे? कोई भी शंकराचार्य बनकर आएगा उसे शंकराचार्य थोड़ी मान लेंगे। पूर्व में शंकराचार्य ने अपने जीवन काल में किसी को जीवित समय में शंकराचार्य घोषित नहीं किया। पुराने तो मेरे परिचित थे, नए मेरे परिचित नहीं।

यह भी पढ़ें- 

Goa News: गोवा के लेखक दामोदर मौजो ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित

Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का जोरदार हंगामा, हिरासत में लिए पहलवान

40 से ज्यादा ग्रामीणों पर कुत्तों-बंदरों ने किया हमला, ग्रामीणों में फैली दहशत

Advertisment
conversion statement Ayodhya Govardhan Math Shankaracharya Nischalanand Saraswati Shri Ram Temple
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें