लंदन। संगीत और कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को लेकर गायक-संगीतकार शंकर महादेवन को बर्मिंघम सिटी विश्वविद्यालय (बीसीयू) डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित करेगा। ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स के मेयर एंडी स्ट्रीट ने मुंबई में हाल में एक व्यापारिक मिशन के दौरान यह घोषणा की।
शंकर-एहसान-लॉय की तिगड़ी का हिस्सा तथा हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में कई गानों को आवाज देने वाले महादेवन को 2023 में एक कार्यक्रम में बीसीयू का यह सम्मान ग्रहण करने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है। महादेवन (55) ने एक बयान में कहा, ‘‘यह वाकई मेरे लिए विशेष पल है। यह कुछ नयी बात है और इस सच को स्वीकार करने में कुछ वक्त लगेगा। जब मैंने अपना करियर शुरू किया था, तब सोचा भी नहीं था कि एक दिन मुझे संगीत के लिए डॉक्टरेट की उपाधि मिलेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आशावान हूं कि भारतीय गायकों, जिनका मैं प्रतिनिधित्व करता हूं , तथा वेस्ट मिडलैंड्स के गायकों के बीच कोई शानदार गीत बने। मैंने अपनी यात्रा के दौरान वहां के गायकों को हमारे लिए गाते हुए सुना है और यह शानदार था– मैंने बेहतरीन सहयोग देखा जो आगे भी होगा।’’ रॉयल बर्मिंघम कंजर्वेटॉयर (आरबीसी) समेत बीसीयू परिसर की महादेवन की यात्रा के बाद यह घोषणा की गयी है।
इस साल वह तबला उस्ताद जाकिर हुसैन समेत कुछ भारतीय कलाकारों के साथ आरबीसी गये थे और उन्होंने वहां के विद्यार्थियों, कर्मियों एवं सहयोगियों के साथ भेंट की थी। उन्होंने अपनी शंकर महादेवन एकेडमी तथा आरबीसी के बीच सहयोग की संभावना पर विचार करने का वादा किया था। मुंबई व्यापार मिशन कार्यक्रम के दौरान बीसीयू के उपकुलपति प्रोफेसर जूलियन बीर ने महादेवन को अगले साल एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार ग्रहण करने के लिए आने का न्योता दिया था।