Shani Sade Sati Rashi: हर व्यक्ति के जीवन काल में शनि की साढ़ेसाती और ढैया आती है। इसके तीन चरण होते हैं। जब शनि की ये साढ़ेसाती आती है तो व्यक्ति के जीवन में कई तरह के शुभ-अशुभ फल मिलते हैं।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि किन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती या ढैया चल रही है या कहीं आप पर भी तो शनि की साढ़ेसाती और ढैया से पीड़ित नहीं हैं तो जानते हैं पंडित अनिल पांडे (8959594400) से। साथ ही जानेंगे कि ये जिन जातकों पर चल रही हैं उन पर क्या असर होगा।
संबंधित खबर: Shani Ast 2024: अस्त शनि सभी पर डालेंगे असर, 18 मार्च तक ये रहें सतर्क, जानें किसे मिलेगा लाभ
इन राशियों पर चल रही शनि की साढ़ेसाती
मकर राशि (Makar)
शनि ने 26 जनवरी 2017 को धनु राशि में प्रवेश किया था।
बीच में कुछ अंतराल के बाद 21 जून 2017 से 25 अक्टूबर 2017 तक वह पुनः वृश्चिक राशि में चला गया था।
26 अक्टूबर 2017 से अब तक लगातार शनि की साढ़ेसाती मकर राशि वाले जातकों पर चल रही है और यह 29 मार्च 2025 तक रहेगी।
मकर पर उतरती शनि की साढ़ेसाती का असर (Makar par Shani Sade Sati ka Asar)
मकर राशि के जातकों के लिए इस समय साढ़ेसाती उतरती हुई है और पैर पर चांदी के पाद पर रहेगी। चांदी के पद पर होने के कारण कष्ट कम रहेंगे तथा लाभ ज्यादा रहेगा।
कुंभ राशि (Kumbh)
कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती कब से कब तक
कुंभ राशि वालों के लिए 24 जनवरी 2020 से साढ़ेसाती प्रारंभ हुई थी, जो 29 अप्रैल 2022 तक रही। शनि के वक्री हो जाने के कारण शनि, धनु राशि में चला गया। 12 जुलाई 2022 से कुंभ राशि वालों की साढ़ेसाती पुनः प्रारंभ हुई।
प्रथम पद की साढ़ेसाती 17 जनवरी 2023 को समाप्त हो गई।
वर्तमान में द्वितीय पद की साढ़ेसाती चल रही है। जो की 29 मार्च 2025 तक रहेगी।
तृतीय पद की साढ़ेसाती 29 मार्च 2025 से 23 मार्च 2028 रहेगी।
संबंधित खबर: Shani Ast: पिता के साथ शनि की युति क्या दिखाएगी असर, कब तक रहेंगे कुंभ में, पढ़ें सब कुछ
कुंभ राशि पर उतरती शनि की साढ़ेसाती का असर (Kumbh par Shani Sade Sati ka Asar)
कुंभ राशि के जातकों पर वर्तमान में चल रही साढ़ेसाती का प्रभाव स्वर्ण पाद से हृदय पर होगा जो कि सामान्यतया सुख प्रदान करने वाला है। परंतु इसका निर्णय पूरी कुंडली को देखे बगैर नहीं किया जा सकता है।
मीन राशि (Meen Rashi)
मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती
मीन राशि के जातकों के लिए शनि की साढ़ेसाती 29 अप्रैल 2022 से प्रारंभ हुई है और यह 8 अगस्त 2029 को समाप्त होगी।
मीन राशि पर उतरती शनि की साढ़ेसाती का असर (Meen par Shani Sade Sati ka Asar)
वर्तमान में मीन राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव लोह पाद से सिर पर रहेगा। जिससे पित्त विकार, आर्थिक हानि, मित्रों में मतभेद आदि संभव है। कुंडली के अगर शनि की स्थिति अच्छी है तो यह प्रभाव उलट सकते हैं।
शनि की साढ़ेसाती के उपाय (Shani Sade Sati Upay)
शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करने के लिए कई उपाय हैं। कुछ उपाय का उपयोग आप बगैर किसी से पूछे कर सकते हैं।
शनिवार का व्रत रखना, शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा करना, शनि की पूजा करना, पीपल की परिक्रमा करना, उड़द तेल आदि का दान देना। यह उपाय बहुत कम असर डालते हैं परंतु इन उपायों से कोई नुकसान नहीं होता है।
योग्य ज्योतिषी से दिखाकर करें ये उपाय
कुछ उपाय ऐसे हैं जो तेज असर डालते हैं परंतु इनका उपयोग किसी योग्य ज्योतिषी से दिखाकर ही करना चाहिए। जैसे नीलम पहनना, तांत्रिक पूजा करना आदि। शनि की ढैया के लिए भी इन्हीं उपायों का प्रयोग किया जाता है।