Shani Margi 4 Nov 2024 Effect Hindi News: बीते चार महीने से कुंभ राशि में वक्री चाल (Vakri Shani) चल रहे शनि एक बार फिर मार्गी (Margi Shani) होने वाले हैं। शनि की सीधी चाल से कुछ जातकों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं। तो वहीं कुछ जातकों
चार महीने वक्री, आठ महीने मार्गी चाल चलते हैं शनि
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार नवग्रहों में शनि एक ऐसे ग्रह हैं जो एक साल में से चार महीने वक्री यानी उल्टी चाल चलते हैं और 8 महीने सीधी यानी मार्गी चाल चलते हैं।
अभी किन राशियों पर चल रही साढ़े साती और अढ़ैया
आपको बता दें ज्योतिषीय गणना और ग्रहों की चाल के अनुसार वर्तमान में मकर, कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़े साती और कर्क और वृश्चिक पर शनि की अढ़ैया चल रही है। नवंबर से इन जातकों को शनि की दशाओं से मुक्ति मिल जाएगी। यानी इन जातकों को शनि अब शुभ फल देने लगेंगे।
मार्गी शनि का ये होगा असर
ज्योतिषाचार्य की मानें तो शनि को कर्म और न्याय का देवता माना जाता है। ऐसे में जब शनि मार्गी चाल चलते हैं तो इस दौरान व्यक्ति के लंबे समय से अटके काम पूरे होने लगेंगे। लंबे समय से चली आ रही बीमारियों में आराम मिलने लगेगा। आपको कामों में सफलता मिलने लगेगी।
भाई दूज के दूसरे दिन से शनि होंगे मार्गी
हिन्दू पंचांग के अनुसार शनि साल में चार महीने के लिए वक्री और आठ महीने के लिए मार्गी होते हैं। इस बार शनि कुंभ राशि में मार्गी होने जा रहे हैं। शनि की ये चाल भाई दूज के दूसरे दिन 4 नवंबर को बदलेगी।
यह भी पढ़ें: Mangal Gochar Oct 2024: इस ग्रह का नीच राशि में प्रवेश अच्छे नहीं संकेत, 22 अक्टूबर से बहुत कुछ बदलेगा
शनि किस राशि में मार्गी होंगे
अभी तक कुंभ राशि में शनि वक्री यानी उल्टी चाल चल रहे हैं। जो 4 नवंबर को इसी राशि में ही मार्गी यानी सीधी चाल चलना शुरू कर देंगे। शनि की खासियत होती है कि ये चार महीने उल्टी और आठ महीने सीधी चाल चलते हैं।
शनि की मार्गी चाल से किसे होगा फायदा
ऐसे में जिनकी राशि कुंभ है उन्हें शनि की मार्गी चाल से तो फायदा हो
2025 में किस पर रहेगी शनि की साढ़े साती और अढ़ैया
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार अभी तक मकर, कुंभ और मीन पर शनि की साढ़े साती चल रही थी जो मार्च 2025 में बदल जाएगी। शनि की साढ़े साती मकर से निकलकर मेष पर आ जाएगी।
2025 में किस पर रहेगी शनि की अढ़ैया
अभी शनि की साढ़े साती वृश्चिक राशि पर चल रही है। जो मार्च 2025 में वृश्चिक से निकलकर धनु पर पहुंच जाएगी। यानी मार्च 2025 से अब कर्क राशि के जातकों को शनि की अढ़ैया से मुक्ति मिल जाएगी।
कितनी राशियों पर होती है शनि की अढ़ैया और साढ़े साती
ज्योतिषाचार्य के अनुसार शनि की साढ़ी साती तीन राशियों पर होती है। जो ढ़ाई-ढ़ाई साल की होती है तो वहीं अढ़ैया केवल ढ़ाई साल की होती है।
शनि की मार्गी चाल से किसे होगा लाभ
ज्योतिषाचार्य पंडित जिन जातकों की राशि मकर, कुंभ और मीन है, साथ ही जिनकी राशि में शनि उच्च का है उन जातकों को शनि की मार्गी होने पर लाभ मिलने लगेगा। ऐसे में 4 नवंबर से इन जातकों को हर काम में सफलता मिलने लगेगी।
यह भी पढ़ें: Sihantha 2028: Kumbh को लेकर CM Mohan Yadav का बड़ा ऐलान, संतों की नगरी में साधुओं के लिए होगी स्थायी जगह