Advertisment

Shani Mahalok in Gwalior: उज्जैन के महाकाल लोक के बाद अव ग्वालियर में बनेगा शनि महालोक

Shani Mahalok in Gwalior: उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर अब ग्वालियर में भी शनि महालोक बनने जा रहा है। शहर से 15 किलोमीटर...

author-image
Bansal News
Shani Mahalok in Gwalior: उज्जैन के महाकाल लोक के बाद अव ग्वालियर में बनेगा शनि महालोक

Shani Mahalok in Gwalior: उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर अब ग्वालियर में भी शनि महालोक बनने जा रहा है। शहर से 15 किलोमीटर दूर ऐंती पर्वत पर शनि देव मंदिर है, जहां की तस्वीर बदलने जा रही है।

Advertisment

इस मंदिर के प्रति लोगों की काफी आस्था है। देश विदेश से यहाँ लोग शनि देव के दर्शन करने पहुंचते हैं। जिसको देखते हुए शनि देव मंदिर को शनि महालोक धाम बनाया जा रहा है।

मिंट स्टोन से बनेगीमूर्तियां

इसके लिए अलग-अलग तरह की मूर्तियां भी बनाई जा रही हैं। प्रसिद्ध मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा को शनि धाम में मूर्तियां लगाने का आर्डर मिला है यहां मिंट स्टोन से मूर्तियों को बनाया जा रहा है, जिससे उनमें किसी तरह की दरार या क्षतिग्रस्त ना हो पाए।

ग्वालियर से 15 किलोमीटर दूर ऐंती पर्वत पर यह त्रेता युगीय शनि देव मंदिर है। कहा जाता है कि भगवान शनि देव उल्का पिंड के रूप में ऐंती पर्वत पर आए। शनिचरी अमावस्या पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं।

Advertisment

सप्त ऋषि की 7 फुट की बनेंगी मूर्तियाँ

उज्जैन की तर्ज पर इस लोक में अलग-अलग तरह की मूर्तियां बनाई जा रही हैं। शुरुआत में सप्त ऋषि की 7 मूर्तियां स्थापित करने का आर्डर मिला है। मिंट स्टोन पत्थर विश्व विख्यात है जिसकी विदेश तक डिमांड है।

मिंट स्टोन से मूर्तियां बनाए जाने के पीछे कारण यह है कि हाल ही में उज्जैन के महालोक में फाइबर की मूर्तियां रखी गई थी। आंधी तूफान की वजह से यह मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई थी।

इसको देखते हुए यह सभी मूर्तियां मिंट स्टोन से बनाई जा रही हैं। सप्तऋषि की 7 फीट की मूर्ति को बनाने में मूर्तिकार को तकरीबन 1 महीने का समय लगा है।

Advertisment

किया जा रहाकरोड़ों का खर्च

इसके बाद 25- 25 फीट की राम और करन की मूर्तियां भी शनि महा लोकधाम में स्थापित की जाएगी। यह सभी मूर्तियां पहाड़ों पर रखी जाएंगी जिससे शनि महा लोकधाम का सुंदर दृश्य देखने को मिलेगा।

शनि महालोक धाम बनाने में करोड़ों रुपए खर्च किया जा रहा है। ये धाम बनने के बाद इस क्षेत्र में पर्यटन की संभावना बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें: 

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा हुई और जहरीली, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी

Advertisment

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान कल, 20 विधानसभा सीटों पर 223 प्रत्याशियों का होगा फैसला

Tiger-3 Advance Booking: पहले दिन की बुकिंग में भाईजान ने छापे इतने करोड़, 12 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ने लगी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

IND vs SA: भारत ने 20 साल बाद दोहराया इतिहास, 83 रन पर साउथ अफ्रीका ढेर

MP news Gwalior News shani mahalok in gwalior shani mandir in gwalior
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें