Shani Jayanti 2025 Bada Mangalvar Upay: आज मंगलवार को ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगलवार के साथ साथ शनि जयंती भी है। सभी नौ ग्रहों में से शनि भगवान को बेहद खास माना जाता है।
शनि न्याय के देवता है। हिन्दू धर्म के अनुसार शनि जयंती पर अगर कुछ खास चीजों का दान किया जाए तो व्यक्ति को शनि की साढ़े साती और अढ़ैया से मुक्ति तो मिलती ही है साथ ही साथ भगवान शनि देव की कृपा भी आप पर बनी रहती है।
ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि शनि जयंती का दिन वृष, तुला, मकर और कुंभ के लिए क्यों खास है।
आर्थिक तंगी के लिए शनि जयंती पर क्या दान करना चाहिए
शनि देव का रंग काला है। ऐसे में यदि आप अपने जीवन की आर्थिक तंगी दूर करना चाहते हैं तो आज शनि जयंती की काली दाल, काले तिल, काली मिर्च का दान करें। इससे आपके जीवन में प्रगृति के मार्ग खुल सकते हैं। इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं। आपके जीवन में धन लाभ के योग भी बनते हैं।
अच्छी सेहत के लिए काले कपड़ों का दान
यदि आप घर में लोगों को सेहत संबंधी परेशानी बनी रहती है तो आपको शनि जयंती के दिन काले कपड़ों का दान जरूर करना चाहिए। इससे परिवार में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर होंगीं।
शनि की साढ़े साती और अढ़ैया से मुक्ति के लिए
शनि की साढ़े साती और अढ़ैया से मुक्ति के लिए शनि जयंति पर काले चने और काले तिल के दान के साथ साथ शनि मंदिर में जाकर विधि विधान से पूजन करना चाहिए। इससे आपको शनि के प्रभाव से मुक्ति मिलती है।
शनि की पसंदीदा चार राशियां हैं ये
हर ग्रह की अपनी राशियां होती हैं। जिनके वे स्वागी, उच्च और नीच के होते हैं। ऐसे ही शनि की भी चार पसंदीदा राशियां हैं।
वृषभ राशि के स्वामी शुक्र देव हैं और शुक्र और शनि की मित्रता होने से शनि देव इन्शुहें शुभ फल देते हैं शनि देव की उच्च राशि तुला होने के कारण इ इनके लिए सुभ होती है. शनि की स्व राशि कुंभ है. जो कुंभ राशि शनि की मूल त्रिकोण राशि भी मानी जाती है। शनि इस राशि के व्यक्ति को जीवन में सफलता देते हैं शनि की स्वराशि मकर राशि भी है . इसलिए शनि इस राशि के जातकों को मेहनत का फल देते हैं
यह भी पढ़ें: