Advertisment

Shani Jayanti Bada Mangalvar: काली मिर्च से कैसे बनेंगे आपके काम, वृष-तुला-मकर-कुंभ के लिए क्यों खास है 27 मई का दिन

Shani Jayanti 2025 Jyeshtha Month Teesra Bada Mangalvar: काली मिर्च से कैसे बनेंगे आपके काम, वृष-तुला-मकर-कुंभ के लिए क्यों खास है 27 मई का दिन shani-jayanti-27-may-2025-jyeshtha-month-teesra-bada-mangalvar-daan-sadhe-sati-upay-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
shani jayanti bada mangalvar 2025

shani jayanti bada mangalvar 2025

Shani Jayanti 2025 Bada Mangalvar Upay: आज मंगलवार को ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगलवार के साथ साथ शनि जयंती भी है। सभी नौ ग्रहों में से शनि भगवान ​को बेहद खास माना जाता है।

Advertisment

शनि न्याय के देवता है। हिन्दू धर्म के अनुसार शनि जयंती पर अगर कुछ खास चीजों का दान किया जाए तो व्यक्ति को शनि की साढ़े साती और अढ़ैया से मुक्ति तो मिलती ही है साथ ही साथ भगवान शनि देव की कृपा भी आप पर बनी रहती है।

ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि शनि जयंती का दिन वृष, तुला, मकर और कुंभ के लिए क्यों खास है।

आर्थिक तंगी के लिए शनि जयंती पर क्या दान करना चाहिए

शनि देव का रंग काला है। ऐसे में यदि आप अपने जीवन की आर्थिक तंगी दूर करना चाहते हैं तो आज शनि जयंती की काली दाल, काले तिल, काली मिर्च का दान करें। इससे आपके जीवन में प्रगृति के मार्ग खुल सकते हैं। इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं। आपके जीवन में धन लाभ के योग भी बनते हैं।

Advertisment

अच्छी सेहत के लिए काले कपड़ों का दान

यदि आप घर में लोगों को सेहत संबंधी परेशानी बनी रहती है तो आपको शनि जयंती के दिन काले कपड़ों का दान जरूर करना चाहिए। इससे परिवार में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर होंगीं।

शनि की साढ़े साती और अढ़ैया से मुक्ति के लिए

शनि की साढ़े साती और अढ़ैया से मुक्ति के लिए शनि जयंति पर काले चने और काले तिल के दान के साथ साथ शनि मंदिर में जाकर विधि विधान से पूजन करना चाहिए। इससे आपको शनि के प्रभाव से मुक्ति मिलती है।

शनि की पसंदीदा चार राशियां हैं ये

हर ग्रह की अपनी राशियां होती हैं। जिनके वे स्वागी, उच्च और नीच के होते हैं। ऐसे ही शनि की भी चार पसंदीदा राशियां हैं।

Advertisment

वृषभ राशि के स्वामी शुक्र देव हैं और शुक्र और शनि की मित्रता होने से शनि देव इन्शुहें शुभ फल देते हैं शनि देव की उच्च राशि तुला होने के कारण इ इनके लिए सुभ होती है. शनि की स्व राशि ​कुंभ है. जो कुंभ राशि शनि की मूल त्रिकोण राशि भी मानी जाती है। शनि इस राशि के व्यक्ति को जीवन में सफलता देते हैं शनि की स्वराशि मकर राशि भी है . इसलिए शनि इस राशि के जातकों को मेहनत का फल देते हैं

यह भी पढ़ें: 

Aaj ka Rashifal: मेष को बड़ी डील लग सकती है हाथ, मिथुन को आर्थिक लाभ के योग, वृष कर्क का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal: मंगलवार को सिंह, ​कन्या वाले रहें संभलकर, तुला वाले खरीद सकते हैं नया वाहन, वृश्चिक का दैनिक राशिफल

Advertisment

Weekly Horoscope: वृष-मिथुन-कर्क राशि को धन लाभ के योग, 26 मई से 1 जून किसके लिए लकी, पढ़ें मेष का साप्ताहिक राशिफल

Astrology Hindi News shani ke daan shani jayanti 27 may 2025 jyeshtha month teesra Bada Mangalvar sadhe sati upay
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें