Advertisment

Shani Gochar In Aquarius 2023 : नए साल में इन्हें मिल जाएगी शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मुक्ति, कष्टों का होगा अंत

author-image
Preeti Dwivedi
Shani Gochar In Aquarius 2023 :  नए साल में इन्हें मिल जाएगी शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मुक्ति, कष्टों का होगा अंत

नई दिल्ली। shani-gochar-in-aquarius-2023 न्याय के देवता शनि से सभी डरते हैं। astrology पर ऐसा नहीं होना चाहिए। jyotish शनि हमेशा जातकों को उनके कर्मों का फल देते हैं। यदि आप भी शनि की साढ़े साती या अढ़ैया से पीड़ित हैं तो आपको हम बताने जा रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे (8959594400 )के अनुसार नए साल में शनि आपके लिए क्या खास लेकर आ रहे हैं। साथ ही जानेंगे कि शनि नए साल में कब—कब अपनी राशि बदलेंगे।

Advertisment

जनवरी —
शनि मकर में रहेंगे।
साढ़े साती : धनु, मकर और कुंभ पर
अढ़ैया : मिथुन और तुला

राशियों पर असर —
इस दौरान शनि की चाल से मिथुन और कर्क राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है। तो वहीं सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक और धनु के लिए ये गोचर सामान्य फल देगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 17 जनवरी को दिन में 4:05 मिनट पर शनि कुंभ में प्रवेश करेंगे।

फरवरी —
भुवन विजय पंजांग की गणना के अनुसार शनि का कुंभ में गोचर 19 फरवरी को दिन में 1 बजे प्रवेश करेंगे। इस दौरान मकर, कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती रहेगी। तो वहीं कर्क और वृश्चिक राशि पर अढ़ैया का असर रहेगा। इस गोचर के असर की बात करें तो वृष, मिथुन और कन्या के लिए ये गोचर समय ठीक रहेगा। तो वहीं मेष, कर्क , सिंह, तुला, वृश्चिक और धनु के लिए इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है। लेकिन इसी बीच ज्योतिषाचार्यों की मानें तो 2 फरवरी से शनि अस्त चल रहे हैं। इसलिए इसका असर ज्यादा नहीं रहेगा।

Advertisment

राशियों पर असर —

मार्च —
21 मार्च को शनि का उदय हो जाएगा। जिसका असर फरवरी के दिए अनुसार असर दिखाएगा।

जून —
इस महीने की 17 तारीख यानि 17 जून को शनि कुंभ राशि में वक्री हो जाएंगे। मेष, कर्क, सिंह, तुला, धनु, वृश्चिक, के लिए ये गोचर काल सामान्य रहेगा। तो वहीं वृष, मिथुन और कन्या राशि वालों को इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है। अभी तक जिन राशियों को शनि अच्छा फल दे रहे थे उन्हें अब ये उल्टा असर​ दिखाने लगेंगे।

नवंबर —
3 नवंबर को शनि कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे। जी हां 3 नवंबर की रात 1 :42 को शनि मार्गी हो जाएंगे। इस दौरान वे विभिन्न राशियों पर वहीं असर होगा जो जनवरी और फरवरी में हुआ था।

Advertisment

तुला राशि —
नए साल की शुरूआत में शनि 17 जनवरी को कुंभ राशि में गोचर करने वाले हैं। आपको बता दें इस गोचर से तुला राशि वालों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी। इस राशि वालों के रुके हुए कार्य अब पूरा होना शुरू हो जाएंगे। इन लोगों का तनाव भी कम होने लगेगा। इसके बाद अब इन्हें मानसिक शांति मिलने लगेगी। इतना ही नहीं इन राशियों को धन और करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी।

धनु राशि —
धनु राशि वालों को नया साल शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति दिलाएगा। आपको बता दें अभी तक इस राशि पर शनि की साढ़ेसाती से चल रही थी। जो अब खत्म हो जाएगी। इनके कष्टों का अंत होगा। आर्थिक क्षेत्र में उन्नति मिलने लगेगी। मानसिक तनाव और रोगों से छुटकारा मिलेगा। इतना ही नहीं इन्हें भाग्य का साथ मिलने लगेगा।

मिथुन राशि —
आपको बता दें जैसे ही शनि कुंभ में गोचर करेंगे। तो वैसे ही मिथुन राशि में शनि ढैय्या का प्रभाव समाप्त हो जाएगा। इन्हें तनाव से मुक्ति मिलने लगेगी। साथ ही करियर में अच्छे समय की शुरुआत होगी।

Advertisment

वृषभ राशि —
शनि के प्रभाव से रुके हुए काम पूरे होने लगेंगे। जिस काम में रुकावट आ रही थीं। अब शनि गोचर के प्रभाव से दूर होंगी। शनि आपको कोई बड़ा पद और धन संपत्ति दिला सकते हैं। हो सकता है नौकरी में कोई बड़ा फेरबदल हो जाए। करियर और लव लाइफ के हिसाब से जीवन में बहुत कुछ मिलने वाला है। अविवाहितों के विवाह के प्रबल योग हैं।

शनि ढैय्या शनि राशि परिवर्तन Aquarius कुंभ राशि new year 2023 2023 calendar shani-gochar-2023 Saturn Transit 2023 Shani Gochar in Kumbh 2023 shani-gochar-in-aquarius-2023 Zodiac Sings शनि गोचर 2023 शनि साढ़ेसाती
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें