Advertisment

Shani Gochar: यदि आपकी राशि भी है मीन, कुंभ, सिंह, धनु, शनि की चाल दिखाएगी असर, किस पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती-ढैय्या

Shani Gochar 29 March 2025 Meen Sade Sati dhaiya: यदि आपकी राशि भी है मीन, कुंभ, सिंह, धनु, शनि की चाल दिखाएगी असर, किस पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती-ढैय्या shani-gochar-29-march-2025-meen-rashi-sani-sade-sati-dhaiya-kis-par-shuru-hogi-effect-kumbh-dhanu-singh-makar-kark-vrashchik-jyotish-upay-astrology-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Shani-Gochar-29-March-2025-Meen-Sade-Sati-Adaiya-Rashi

Shani-Gochar-29-March-2025-Meen-Sade-Sati-Adaiya-Rashi

Shani Gochar 2025 Meen Sade Sati Dhaiya Rashi:  नवग्रहों की बदलती चाल सभी पर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव डालती है। पर इनमें जो सबसे ज्यादा प्रभावी और न्याय के देवता माने जाने वाले शनि अपनी चाल (Shani Gochar 2025) बदलते हैं।

Advertisment

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री से जानते हैं कि मार्च में शनि का गोचर कब (March 2025 me Shani Gochar Kab Hai) है, शनि की साढ़े साती (Shani Sade Sati )  और ढैय्या (Shani dhaiya) किस राशि पर खत्म होगी, शनि की साढ़े साती और ढैय्या किस राशि पर शुरू होगी, शनि के उपाय (Shani Upay) क्या है।

29 मार्च से इन राशियों पर शुरू होगी शनि की साढ़े साती (Kis Par Shuru Hogi) 

मार्च में ग्रह गोचर और ग्रहों की चाल के अनुसार शनि की साढ़े साती मकर राशि समाप्त होकर कुंभ, मीन और मेष राशि पर शुरू हो जाएगी। यानी अब साढ़े सात साल के लिए इन तीन राशि वालों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। इस दौरान शनि सभी जातकों को उनके कर्मों का फल देंगे।

Advertisment

29 मार्च से इन राशियों पर शुरू होगी शनि की ढैय्या (Shani Dhaiya kis par shuru hone wali hai) 

हिन्दू पंचांग के अनुसार अभी तक कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही थी। जो 29 मार्च से इन दोनों राशियों पर समाप्त होकर सिंह और धनु राशि पर शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Shukra Ast: शनि के पहले पलटेगी शुक्र की चाल, अस्त शुक्र मिथुन, सिंह, तुला, धुन और कुंभ पर डालेंगे ये असर

Advertisment

मार्च से इन राशियों से उतर जाएगी शनि की साढ़े साती

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री ने बताया कि 29 मार्च को शनि मीन राशि में गोचर करते ही मकर राशि वालों पर से शनि की साढ़े साती समाप्त हो जाएगी। हिन्दू पंचांग के अनुसार इन पर अभ शनि की साढ़े साती अंतिम चरण में पैर पर चल रही थी। जो 29 मार्च से समाप्त हो जाएगी।

मार्च से इन राशियों से उतर जाएगी शनि की साढ़े साती

29 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करते ही शनि की साढ़े साती मकर राशि से समाप्त हो जाएगी। यानी अभी तक मकर राशि वालों पर शनि का प्रतिकूल प्रभाव समाप्त हो जाएगा।

29 मार्च को शनि का मीन में गोचर

हिन्दू पंचांग के अनुसार 29 मार्च को शनि अपनी राशि बदलकर कुंभ से मीन में प्रवेश कर जाएंगे। शनि का ये राशि परिवर्तन राशि चक्र की 12 राशियों में से तीन राशियों को बेहद सतर्क रहने की सलाह दे रहा है।

Advertisment

शनि की साढ़े साती और ढैय्या शुभ होती है या अशुभ

ज्योतिषाचार्य के अनुसार शनि की ये दशाएं सभी जातकों को उनके कर्मों के अनुसार फल देती हैं। यानी इनकी चाल शुभ और अशुभ दोनों तरह के असर दिखाती है।

शनि के उपाय (Shani Upay) 

  • शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करें।
  • शनिदेव की मूर्ति के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
  • शनिदेव के बीज मंत्र 'ऊं शं शनैश्चराय नमः' का जाप करें।
  • शनिदेव की कथा सुनें।
  • शनिदेव को काले तिल और सरसों का तेल दान करें।

[caption id="attachment_774428" align="alignnone" width="889"]Shani-Gochar-29-March-2025-Meen-Effcect Shani-Gochar-29-March-2025-Meen-Effcect[/caption]

  • शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करें।
  • शनिदेव की मूर्ति के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
  • शनिदेव के बीज मंत्र 'ऊं शं शनैश्चराय नमः' का जाप करें।
  • शनिदेव की कथा सुनें।
  • शनिदेव को काले तिल और सरसों का तेल दान करें।
  • शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
  • शनिवार के दिन हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें।
  • शनिवार के दिन काले रंग के कपड़े पहनें।
  • शनिवार के दिन गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें।
  • शनिवार के दिन गंगाजल में काले तिल मिलाकर पीपल के पेड़ में अर्घ्य दें।
  • शनिवार के दिन काले उड़द की दाल, सरसों का तेल, काले रंग के कपड़े का दान करें।
  • शनिवार के दिन किसी गरीब को भोजन कराएं या उसकी मदद करें।
  • शनिवार के दिन शनि यंत्र की पूजा करें।

[caption id="attachment_775695" align="alignnone" width="889"]Shani-ke-Upay Shani-ke-Upay[/caption]

  • शनिवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें।
  • शनिवार के दिन सात्विक भोजन करें।
  • शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
  • शनिवार के दिन हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें।
  • शनिवार के दिन काले रंग के कपड़े पहनें।
  • शनिवार के दिन गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें.
  • शनिवार के दिन गंगाजल में काले तिल मिलाकर पीपल के पेड़ में अर्घ्य दें.
  • शनिदेव से जुड़े कुछ और उपाय:
  • शनिवार के दिन काले उड़द की दाल, सरसों का तेल, काले रंग के कपड़े का दान करें.
  • शनिवार के दिन किसी गरीब को भोजन कराएं या उसकी मदद करें.
  • शनिवार के दिन शनि यंत्र की पूजा करें.
  • शनिवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें.
  • शनिवार के दिन सात्विक भोजन करें.

Shani Gochar: शनि की फिरकी पड़ेगी भारी! वृष, कर्क, वृश्चिक, कुंभ के पास गलत रास्ते से आएगा धन, बाकी पर क्या होगा असर

Shani-Gochar-29-March-2025-Meen-Effcect

Shani Gochar 29 March 2025 Meen Effect: अभी तक कुंभ राशि में चल रहे शनि मार्च के अंत में अपना राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करने जा रहे हैं। शनि को न्याय का देवता माना जाता है।

ऐसे में शनि की चाल सभी 12 राशियों पर असर डालेगी। साथ ही मार्च से किस राशि पर शनि की साढ़ेसाती ........पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

jyotish upay Astrology Hindi News shani gochar 29 march 2025 Meen rashi me shani ka gochar sani-sade sati dhaiya kis par shuru hogi shani rashi parivartan effect kumbh dhanu singh makar kark vrashchik
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें