Shani Gochar 29 March 2025 Meen Effect: लंबे समय बाद शनि राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। हिन्दू नववर्ष शुरू होने और चैत्र नवरात्रि के एक दिन पहले शनि का राशि परिवर्तन होने वाला है।
नव ग्रहों में सबसे ज्यादा प्रभावशाली माने जाने वाला ग्रह शनि इस सप्ताह के अंत में राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। अभी तक कुंभ राशि में चल रहे शनि चैत्र नवरात्रि शुरू होने के एक दिन पहले यानी 29 मार्च को अपनी राशि (Shani Rashi Parivartan) छोड़कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे।
शनि का ये राशि परिवर्तन कुछ जातकों के जीवन में शनि से मुक्ति दिलाएगा तो कुछ जातकों पर इस दिन से शनि की साढ़े साती (Shani Rashi Parivartan) और ढ़ैय्या शुरू हो जाएगी।
चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री से कि 29 मार्च से किन लोगों पर शनि की साढ़े साती Shani Gochar और ढ़ैय्या समाप्त हो जाएगी और किन पर शुरू होगी।
यह भी पढ़ें:
मीन राशि में शनि का गोचर कब होगा (Shani Gochar 2025 Date)
हिन्दू पंचांग के अनुसार 17 जनवरी, 2023 से कुंभ राशि में शनि देव चल रहे शनि 29 मार्च, 2025 को गुरु की राशि मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं। हालांकि शनि गोचर की तिथि को लेकर पंचांग भेद है। विभिन्न पंचांगों में शनि की इस गोचर के लिए समय का अंतर मिलता है।
इस राशि पर समाप्त हो जाएगी साढ़ेसाती (Shani Sade Sati)
29 मार्च से इन राशियों पर से समाप्त हो जाएगी शनि की साढ़े साती और ढ़ैय्या, क्या आपकी राशि भी है शामिल
इस गोचर के कारण मकर राशि वालों की साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी और मेष राशि के लोगों की साढ़ेसाती प्रारंभ हो जावेगी। इसी प्रकार सिंह राशि और धनु राशि के लोगों पर शनि की अढ़ैया का प्रभाव होने लगेगा।
मीन राशि में शनि गोचर से क्या होगा (Meen Rashi me Shani Gochar se Kya Hota Hai)
शनि देव कुंभ राशि में अपने ही घर में थे अतः वह काफी शक्तिशाली थे। मीन राशि में गोचर होने के उपरांत वे अपने सम राशि में जा रहे हैं। अतः उनकी शक्ति में थोड़ी कमी आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: