/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/shani-in-2023.jpg)
नई दिल्ली। Shani Gochar 2023 न्याय के देवता शनि से सभी डरते हैं। astrology पर ऐसा नहीं होना चाहिए। jyotish शनि हमेशा जातकों को उनके कर्मों का फल देते हैं। यदि आप भी शनि की साढ़े साती या अढ़ैया से पीड़ित हैं तो आपको हम बताने जा रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे (8959594400 )के अनुसार नए साल में शनि आपके लिए क्या खास लेकर आ रहे हैं। साथ ही जानेंगे कि शनि नए साल में कब—कब अपनी राशि बदलेंगे।
जनवरी —
शनि मकर में रहेंगे।
साढ़े साती : धनु, मकर और कुंभ पर
अढ़ैया : मिथुन और तुला
राशियों पर असर —
इस दौरान शनि की चाल से मिथुन और कर्क राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है। तो वहीं सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक और धनु के लिए ये गोचर सामान्य फल देगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 17 जनवरी को दिन में 4:05 मिनट पर शनि कुंभ में प्रवेश करेंगे।
फरवरी —
भुवन विजय पंजांग की गणना के अनुसार शनि का कुंभ में गोचर 19 फरवरी को दिन में 1 बजे प्रवेश करेंगे। इस दौरान मकर, कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती रहेगी। तो वहीं कर्क और वृश्चिक राशि पर अढ़ैया का असर रहेगा। इस गोचर के असर की बात करें तो वृष, मिथुन और कन्या के लिए ये गोचर समय ठीक रहेगा। तो वहीं मेष, कर्क , सिंह, तुला, वृश्चिक और धनु के लिए इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है। लेकिन इसी बीच ज्योतिषाचार्यों की मानें तो 2 फरवरी से शनि अस्त चल रहे हैं। इसलिए इसका असर ज्यादा नहीं रहेगा।
मार्च —
21 मार्च को शनि का उदय हो जाएगा। जिसका असर फरवरी के दिए अनुसार असर दिखाएगा।
जून —
इस महीने की 17 तारीख यानि 17 जून को शनि कुंभ राशि में वक्री हो जाएंगे। मेष, कर्क, सिंह, तुला, धनु, वृश्चिक, के लिए ये गोचर काल सामान्य रहेगा। तो वहीं वृष, मिथुन और कन्या राशि वालों को इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है। अभी तक जिन राशियों को शनि अच्छा फल दे रहे थे उन्हें अब ये उल्टा असर​ दिखाने लगेंगे।
नवंबर —
3 नवंबर को शनि कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे। जी हां 3 नवंबर की रात 1 :42 को शनि मार्गी हो जाएंगे। इस दौरान वे विभिन्न राशियों पर वहीं असर होगा जो जनवरी और फरवरी में हुआ था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/12/anil-kumar-2.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें