Advertisment

Shani Dev Upay: शनिदेव को प्रिय है शमी का पौधा ! साढ़े साती और शनि की ढैय्या से सारी बाधाएं होती दूर, जानें ये खास खबर

author-image
Bansal News
Shani Dev Upay: शनिदेव को प्रिय है शमी का पौधा ! साढ़े साती और शनि की ढैय्या से सारी बाधाएं होती दूर, जानें ये खास खबर

Shani Dev Upay: आज शनिवार का दिन शनि महाराज की पूजा-अर्चना का दिन होता है जहां पर भगवान शनि को प्रसन्न करने लिए भक्त कई जतन और उपाय करते है वहीं कड़ी पूजा और अर्चना को देखकर भगवान शनि प्रसन्न होकर दु:खों से निवारण भी करते है। आज हम आपको भगवान शनि के प्रिय शमी के पौधे की खासियत के बारे में बताएंगे।

Advertisment

जानिए कितना खास है शमी का पौधा

आपको बताते चलें कि, ज्‍योतिष और वास्‍तु में पेड़-पौधों को बहुत महत्व दिया गया है, जिसमें शमी के पौधे की बात की जाए तो, इसे घर में लगाने से न सिर्फ सुख-समृद्धि आती है बल्कि पैसों की तंगी भी दूर हो जाती है. ये पौधा शनि देव और शिव भगवान को प्रिय है इसलिए इसे दैवीय पौधा भी कहा जाता है। यह पौधा कई गुणकारी फायदे देता है।

जानिए क्या मिलते है फायदे और रोचक जानकारी

  • इस पौधे को शनिवार को घर में लगाने से न सिर्फ सुख-समृद्धि आती है बल्कि पैसों की तंगी भी दूर हो जाती है तो वहीं पर इस पौधे को शनि देव और शिव भगवान का सबसे प्रिय माना जाता है।
  • शमी का पेड़ घर में लगाते ही इसके लाभ नजर आने लगते हैं जहां पर शनि का पौधा लगाने से शनि के प्रकोप से बचा जा सकता है. शमी का पौधे लगाने से को घर में बरकत आती है कभी भी पैसो की कमी नहीं रहती है।
  • शमी के पौधे की खासियत की बात की जाए तो, इसकी पूजा करने से विवाह संबंधी दिक्कतें भी दूर होती हैं. इस पौधे को लगाने से घर का वास्तु दोष भी दूर होता है. इसके प्रभाव से घर की सारी बाधाएं दूर होती हैं।
  • शमी का पौधा दैवीय और बहुत पवित्र होता है, जहां पर इसे लगाते समय साफ मिट्टी का ही प्रयोग करें, इसे लगाते समय दिशा का ध्यान जरूर रखें. इसे घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए. शमी के पौधे को छत पर दक्षिण दिशा में रखें. धूप न मिल सके तो इसे पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं।
  • आप घर के मुख्‍य द्वार के पास भी शमी का पौधा लगा सकते हैं. शाम के समय शमी के पौधे के पास भी एक दीपक जलाकर इसकी पूजा करें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इस पौधे को आप गमले में या फिर सीधे जमीन में भी लगा सकते हैं।
  • यहां पर शमी का पौधा लगाने के बाद अगर आप 45 दिनों तक रोजाना शाम को शमी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं तो विवाह में आने वाली रूकावटें दूर होती है।
Shani Dev Astro tips benefits of worshipping shami tree how to grow shami plant in hindi how to plant shami shami plant shami plant benefits shami plant care shami plant directions shami plant in hindi शमी का पौधा लगाने के फायदे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें