Advertisment

सिंगापुर में इस साल बहाल होगी शंगरी-ला वार्ता

author-image
Bhasha
ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य की

सिंगापुर, 18 जनवरी (भाषा) रक्षा मंत्री एन एंग हेन ने सोमवार को कहा कि सिंगापुर में इस साल वार्षिक शंगरी-ला वार्ता बहाल होगी जो एशिया की प्रमुख सुरक्षा संबंधी शिखर-वार्ता है।

Advertisment

पिछले साल जून में होने वाली वार्ता को कोरोना वायरस की रोकथाम संबंधी वैश्विक आवागमन पाबंदियों के बीच निरस्त कर दिया गया था।

वार्ता की शुरुआत 2002 में हुई थी और तब से हर साल सिंगापुर में इसका आयोजन किया जाता है।

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रेटेजिक स्टडीज (आईआईएसएस) द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में हर साल अनेक देशों के प्रतिनिधि भाग लेते हैं।

Advertisment

चैनल न्यूज एशिया की सोमवार को प्रसारित खबर के अनुसार आईआईएसएस ने कहा था कि वह 2021 में ‘अत्यंत मजबूत’ वार्ता के लिए काम करेगा।

चैनल ने एंग हेन की फेसबुक पोस्ट के हवाले से कहा, ‘‘शंगरी-ला वार्ता इस साल बहाल होगी।’’

भाषा वैभव माधव

माधव

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें