Advertisment

Shalimar LTT Express Fire Incident: मुंबई जा रही शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस में अचानक लगी आग ! बाल-बाल बचे सभी यात्री

author-image
Bansal News
Shalimar LTT Express Fire Incident: मुंबई जा रही शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस में अचानक लगी आग ! बाल-बाल बचे सभी यात्री

नासिक Fire in Shalimar LTT Express: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज शनिवार को बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया, नासिक रोड स्टेशन (Nashik Road Station) पर शनिवार सुबह मुंबई जा रही शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस ( Shalimar LTT Express) की एक पार्सल वैन में अचानक आग लग गई। जिसे तत्काल काबू में लाया गया ।

Advertisment

जानें पूरी खबर 

इस घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह मुंबई जा रही शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस में आज हादसा हुआ है जहां पर ट्रेन के इंजन के बगल में स्थित पार्सल वैन (कोच) में आग शनिवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर लगी थी। आग को बुझाने के बाद यात्री डिब्‍बों में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है। पार्सल वैन को अन्य डिब्बों से अलग किया जा रहा है।

बम मिलने की मिली थी सूचना

आपको बताते चलें कि, इस घटना से पहले लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी), कुर्ला में शालीमार एक्सप्रेस में विस्फोटक के संदेह में कुछ वस्‍तु मिलने के बाद अलार्म बजने लगा था। इसके बाद ट्रेन की जांच के लिए बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) को बुलाया गया था। जहां पर बड़ी घटना को काबू में लाया गया है।

Advertisment
Maharashtra mumbai-state Maharastra news hindi news Nashik Fire in Shalimar LTT Express Shalimar LTT Express
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें