Advertisment

Shajapur : श्रीराम-जानकी विवाह; कलेक्टर-एसपी बने बराती

author-image
Bansal News
Shajapur : श्रीराम-जानकी विवाह; कलेक्टर-एसपी बने बराती

शाजापुर/आदित्य शर्मा। शाजापुर में विवाह पंचमी के अवसर पर सोमवार को गोधुली बेला में भगवान श्रीराम की भव्य बारात किला परिसर स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर से प्रारम्भ हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई बारात सोमवारीया बाजार स्थित काका साहब के मंदिर पहुंची। बारात का मार्गों पर भव्य स्वागत किया गया। जहं पर गोधुली बेला में प्रभु श्रीराम का माता जानकी जी के साथ वैवाहिक रस्में पूरी की गई।

Advertisment

publive-image

बारात प्रारंभ होने से मंदिर में कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी जगदीश डावर, सांसद महेन्द्रसिंह सोंलकी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अम्बाराम कराड़ा ने प्रभु श्रीराम की पूजा-अर्चना कर आरती की गई। इस दौरान बारात में शामिल भक्त पूरे समय झूमते-नाचते नजर आए।

publive-image

इस दौरान एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे, एसडीओपी भविष्य भास्कर, तहसीलदार सुनील जायसवाल, पूर्व विधायक पुरूषोत्त्म चन्द्रवंशी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, उपाध्यक्ष पं.संतोष जोशी, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रदीप चन्द्रवंशी, कांग्रेस नेता दीपक निगम, विधायक प्रतिनीधि आशुतोष शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन राठौर, महामंत्रीगण संतोष बराडा, राजकुमार शर्मा, पं.दिनेश शर्मा, तुलसीराम भावसार, रामचन्द्र भावसार मुन्ना दा, विवेक शर्मा, राजेश शर्मा, पटवारीगण सर्वश्री ललीत कुम्भकार, कपिल शिन्दे, राजेन्द्र शर्मा, बीएस सिकरवार, महेश मंडलोई व संतोष शर्मा, सीमा शर्मा, अनुराधा मेहता, सपना मिश्रा, अलका शर्मा, अलका दुबे, भाजयुर्मो जिला अध्यक्ष श्याम टेलर सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

publive-image

publive-image

Shajapur शाजापुर wedding ceremony Collector-SP became Barati Lord Shriram's procession Shriram-Janaki marriage कलेक्टर-एसपी बने बराती भगवान श्रीराम की बारात वैवाहिक आयोजन श्रीराम-जानकी विवाह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें