/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/04-18-1.jpg)
शाजापुर/आदित्य शर्मा। शाजापुर में संभावित 24 दिसम्बर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है। बापू की कुटिया परिसर में हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है, वहीं कार्यक्रम स्थल पर मंच का निर्माण भी किया जाएगा। तैयारीयों को लेकर कलेक्टर दिनेश जैन व एसपी जगदीश डावर मौके पहुँचे और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधितो को दिये।
शाजापुर में संभागस्तीय आयोजन होगा जिसमें 6 जिलों के हजारों हितग्राही मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के स्वीकृति पत्र वितरण के कार्यक्रम में शामिल होगे। वहीं मुख्यमंत्री शाजापुर में लगभग 150 करोड़ रूपय की लागत के विभिन्न विभागो के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य पहलुओं को लेकर इंतजाम पूरे किये जा रहे है व अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। कार्यक्रम की तैयारी में प्रशासन जुटा हुआ है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/05-16.jpg)
कलेक्टर दिनेश जैन ने अधिकारीयों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। हैलीपैड के निर्माण तथा वाहनो पार्किंग, प्रवेश द्वार सहित अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश दिये है। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, एएसपी टी.एस.बघेल, प्रभारी एडीएम अजीत श्रीवास्तव, एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे, शुजालपुर एसडीएम सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, ईई पीडब्लूडी रविन्द्र वर्मा, पीआईयू ईई कोमल भूतड़ा, खनिज अधिकारी आर.एस.ऊइके, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, आरआई विक्रम सिंह भदौरिया, एसडीओपी श्रीमती दीपा डोडवे, तहसीलदार सुनील जायसवाल, नगर पालिका सीएमओ राकेश चौहान, कोतवाली थाना प्रभारी ए.के.शेषा साहित अन्य अधिकारिगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें