Advertisment

Shajapur : मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन

author-image
deepak
Shajapur : मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर महिला एवं बाल विकास विभाग व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय कम्यूनिटी हॉल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों, उनसे संबंधित प्रावधानों और कानूनों से अनजान हैं, जिसके कारण वे अज्ञानवश हिंसा की शिकार हो जाती है।

Advertisment

उन्हौने ने कहा कि महिला हिंसा को रोकने के लिए महिलाओं को खुद ही आगे आना होगा। महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर ही हिंसा की घटनाओं का विरोध कर सकती हैं। सुश्री चौहान ने कहा कि महिलाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है। उन्होंने महिलाओं को महिला हिंसा की घटनाओं को लेकर जागरूक करते हुए कहा कि अभी तक समझा जाता रहा कि गरीबी और अशिक्षा महिला हिंस का मुख्य कारण है, लेकिन शिक्षित समाज में भी महिला हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं।

publive-image
इस अवसर कार्यक्रम को जिला विधिक सहायता अधिकारी फारूक अहमद सिद्धीकी ने कहा कि महिलाओं से संबंधित अपराध होने पर शिकायत दर्ज करवाए घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधि. 2006 पीडित प्रतिकर योजना 2015, लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण आदि पर भी विस्तार से जानकारी प्रदान की। महिलाओं के संरक्षण से संबंधित कानूनों की जानकारी देते हुए बच्चियों को विशेष तौर पर बताया कि आपको किसी भी प्रकार से कोई परेशान कर रहा है, या किसी प्रकार की छोटी-मोटी घरेलू हिंसा हो रही है तो उसकी जानकारी अपने भाई-बहिन, माता-पिता या शिक्षक को अवश्य दें, नहीं तो ऐसी छोटी-छोटी बातें छुपाने से बड़ी घटनाएं घटित हो जाती है, आप जागरुक हे क्योंकि जागरूकता ही बचाव है।
publive-image

इस दौरान परियोजना अधिकारी सुश्री नेहा चौहान ने शिविर में महिलाओं को उनके कानूनी और संवैधानिक अधिकारों जैसे गरिमा और स्वतंत्रता, शालीनता का अधिकार, घरेलू हिंसा के खिलाफ अधिकार, मुफ्त कानूनी सहायता पाने का अधिकार, आभासी शिकायतों को दर्ज करने का अधिकार, शून्य एफआइआर पर अधिकार पर जानकारी प्रदान की।

Advertisment

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-11-at-4.08.17-PM.mp4"][/video]

इस अवसर पर परियोजना अधिकारी पंकज दवे ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना, लाडली लक्ष्मी 2.0 के प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उपस्थित प्रबंधक शिशुग्रह से भुपेन्द्र सहगल द्वारा दत्तकग्रहण अधि पर जानकारी प्रदान की। इस दौरान उपस्थित स्थानीय परिवार समिति की अध्यक्ष श्रीमती सविता शर्मा एडवोकेट द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीडन अधिनियम 2013 के प्रावधानों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान परीविक्षा अधिकार भीष्म गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय बाल आयोग के पॉक्सो एक्ट के बोरे में बताया।

कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक अमिता माथुर ने किया आभार परियोजना अधिकारी नेहा चौहान ने माना। इस दौरान पर्यवेक्षक दीपशिखा, प्रीति गुप्ता राजेन्द्र मालिया, बंसत बनघरे व विभागीय अमला एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण मनोहर विश्वकर्मा, संजय ठाकुर उपस्थित थे।

Advertisment
chhattisgarh news MP news madhya pradesh news Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi mp shajapur news shajapur crime news shajapur hindi news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur today latest news shajapur today news shajapur in hindi news SHAJAPUR ACCIDENT NEWS
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें